डेब्यू के बाद दीपिका सिंह ने कुछ सालों में ही सुपरस्टार का तमगा हासिल कर लिया था।
दीपिका सिंह की सक्सेस के पीछे लंबा स्ट्रगल था। एक्ट्रेस को बचपन में बेहद मुफलिसी का सामना करना पड़ा था।
दीपिका सिंह ने बताया कि उनके घरवाले प्रायवेट स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहे थे । जिसकी वजह से उन्हें स्कूल मैनेजमेंट रोज ज़लील करता था।
पैसों की तंगी की वजह से दीपिका सिंह का नाम प्रायवेट से कटवाकर सरकारी स्कूल में लिखवा दिया था ।
दीपिका सिंह बचपन से ही एक्ट्रेस बना चाहती थीं, फैमिली इसके खिलाफ थीं। बावजूद इसके उन्होंने मुंबई की ट्रेन पकड़ ली थी।
दीपिका सिंह के हवाले से कहा गया, "मैं अपने दोस्त के साथ मुंबई में रहती थी। ये बेहद मुश्किल भरे दिन थे। एक दिन मेरी दोस्त ने अचानक आधी रात को मुझे अपने घर से बाहर निकाल दिया।"
दीपिका सिंह ने स्टार प्लस पर 'दीया और बाती हम' में संध्या ( आईपीएस के किरदार ) का लीड रोल निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 5 साल तक ये भूमिका निभाई।
दीपिका सिंह ने 2014 में अपने टेलीविजन शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की। मई 2017 में वे एक बच्चे की मां बनीं।