फैमिली का डूबा पैसा, फ्रेंड ने घर से निकाला, अब है TV की Top Star
TV May 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
डेब्यू के बाद दीपिका सिंह ने हासिल किया सुपरस्टार
डेब्यू के बाद दीपिका सिंह ने कुछ सालों में ही सुपरस्टार का तमगा हासिल कर लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
फैमिली को हुआ भारी आर्थिक नुकसान
दीपिका सिंह की सक्सेस के पीछे लंबा स्ट्रगल था। एक्ट्रेस को बचपन में बेहद मुफलिसी का सामना करना पड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट ने किया टॉर्चर
दीपिका सिंह ने बताया कि उनके घरवाले प्रायवेट स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहे थे । जिसकी वजह से उन्हें स्कूल मैनेजमेंट रोज ज़लील करता था।
Image credits: instagram
Hindi
सरकारी स्कूल में की आगे की पढ़ाई
पैसों की तंगी की वजह से दीपिका सिंह का नाम प्रायवेट से कटवाकर सरकारी स्कूल में लिखवा दिया था ।
Image credits: instagram
Hindi
फैमिली के खिलाफ दीपिका पहुंची मुंबई
दीपिका सिंह बचपन से ही एक्ट्रेस बना चाहती थीं, फैमिली इसके खिलाफ थीं। बावजूद इसके उन्होंने मुंबई की ट्रेन पकड़ ली थी।
Image credits: instagram
Hindi
एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी।
Image credits: instagram
Hindi
मुंबई वाली फ्रेंड ने निकाला घर से
दीपिका सिंह के हवाले से कहा गया, "मैं अपने दोस्त के साथ मुंबई में रहती थी। ये बेहद मुश्किल भरे दिन थे। एक दिन मेरी दोस्त ने अचानक आधी रात को मुझे अपने घर से बाहर निकाल दिया।"
Image credits: instagram
Hindi
संध्या के किरदार ने हासिल की ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी
दीपिका सिंह ने स्टार प्लस पर 'दीया और बाती हम' में संध्या ( आईपीएस के किरदार ) का लीड रोल निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 5 साल तक ये भूमिका निभाई।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका सिंह जी रहीं हैप्पी मैरिड लाइफ
दीपिका सिंह ने 2014 में अपने टेलीविजन शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की। मई 2017 में वे एक बच्चे की मां बनीं।