Hindi

OTT पर आ रही अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर 'शैतान', जानिए कब और कहां देखें?

Hindi

OTT पर आ रही अजय देवगन की फिल्म 'शैतान'

अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब दिल जीता। अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

OTT पर कब और कहां देख सकते हैं 'शैतान'

'शैतान' 3 मई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि अभी भी इस फिल्म के थिएटर्स में शो चल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

थिएटर्स में 2 महीने पहले रिलीज हुई थी 'शैतान'

'शैतान' थिएटर्स में लगभग दो महीने पहले रिलीज हुई थी। 8 मार्च को इसे रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही इसने दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज बनाकर रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही थी 'शैतान' की शुरुआत

'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं पहले वीकेंड इसने 55.13 करोड़ और पहले वीक 81.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइफटाइम कितना रहा 'शैतान' का कलेक्शन

लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो 'शैतान' ने भारत में नेट 149.49 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 211.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'शैतान' के डायरेक्टर और स्टारकास्ट

'शैतान' का निर्देशन विकास बहल किया है। इस फिल्म में अजय देवगन और आर. माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोदिवाला और अंगद राज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Twist: शो में सवि को छोड़ इस लड़की के साथ डेट पर जाएगा ईशान

TRP REPORT: TMKOC ने बनाई TOP पर जगह, जानें अनुपमा और GHKKPM का हाल!

Anupamaa serial spoiler: यशदीप-अनु के रिश्ते पर इस शख्स ने लगाई मोहर

Anupamaa को टक्कर देने आ रहे यह 8 TV शोज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे?