Hindi

Anupamaa Spoiler: अनुज नहीं शो से इस किरदार की होने वाली है छुट्टी?

Hindi

ऑडियंस को नहीं पसंद आ रही शो की कहानी

'अनुपमा' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में लीप आने के बाद से लोगों को इसकी कहानी ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में मेकर्स इसमें नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कुछ दिन पहले उड़ी थी यह अफवाह

'अनुपमा' मराठी शो श्रीमोयी की रीमेक है। कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि शो में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया की मौत हो जाएगी और गौरव खन्ना शो छोड़ देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव नहीं छोड़ रहे अनुपमा

हालांकि, गौरव और शो के मेकर राजन शाही दोनों ने पुष्टि करके बताया कि अनुज इस शो को नहीं छोड़ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह किरदार छोड़ने वाला है शो

इस बीच अनुपमा के एक और किरदार के शो छोड़ने की अफवाहें उड़ने लगी हैं। कहा जा रहा है कि मदालसा शर्मा उर्फ ​​काव्या जल्द ही शो छोड़ सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो से जुड़े लोगों ने कही यह बात

हालांकि, शो से जुड़े एक सूत्रों का कहना है कि मदालसा शो से कही नहीं जा रही हैं। सूत्रों ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में क्या होगा खास?

इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे सभी लोग शॉक हो जाएंगे। अब देखना खास होगा कि क्या वाकई मदालसा शो में रहेंगी या नहीं।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 2 Twist: इस वजह से अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा अनुज

YRKKH के 3 Twist: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट

Heeramandi first review: संजय लीला भंसाली पर फिदा हो गईं ये 2 एक्ट्रेस

जानें कितनी है YRKKH के स्टारकास्ट के एक एपिसोड की फीस?