Hindi

Anupamaa: शो में यह सदस्य करेगा चोरी, आएंगे 2 Twist

Hindi

प्रेम के सामने हुआ यह खुलासा

अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है प्रेम के सामने खुलासा हो गया है कि ख्याती-पराग की वजह से उसकी मां ने सुसाइड नहीं किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम करेगा इसका सपोर्ट

अब शो में दिखाया जाएगा कि बा-पराग, ख्याति को घर छोड़ने के लिए कहेंगे। ऐसे में प्रेम, ख्याती के सपोर्ट में आकर खड़ा हो जाएगा और कहेगा कि वो भी ख्याती के साथ चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बा करेंगी यह काम

ऐसे में बा, प्रेम और राही को जाने से रोकेंगी। इसके बाद प्रेम कहेगा कि वो बेटे होने का फर्ज निभा रहा है। ऐसे में अनुपमा सबको खूब ज्ञान बाटेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पराग को इस वजह से आएगा गुस्सा

इसके बाद गुस्से में पराग कहेगा कि कोई घर से कोई गया तो दोबारा वापस नहीं आ पाएगा। फिर वो मोहित को अपना इकलौता बेटा कहना शुरू कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में भी खूब तमाशे होंगे। दरअसल किंजल अपनी बेटी परी को विदेश भेजने का सपना पूरा करने के लिए घर में चोरी करेगी, जिसके बाद खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

Hanuman Jayanti: इकलौते बाप-बेटे, जो पर्दे पर कई बार बन चुके हनुमान!

YRKKH Twist: अरमान-अभीरा की इस वजह से होगी लड़ाई, क्या हो जाएगा तलाक

No Makeup Look में ऐसी दिखती हैं TV की अनपढ़ बहुएं, PIX देख लगेगा झटका

Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा प्रेम