अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है प्रेम के सामने खुलासा हो गया है कि ख्याती-पराग की वजह से उसकी मां ने सुसाइड नहीं किया था।
अब शो में दिखाया जाएगा कि बा-पराग, ख्याति को घर छोड़ने के लिए कहेंगे। ऐसे में प्रेम, ख्याती के सपोर्ट में आकर खड़ा हो जाएगा और कहेगा कि वो भी ख्याती के साथ चला जाएगा।
ऐसे में बा, प्रेम और राही को जाने से रोकेंगी। इसके बाद प्रेम कहेगा कि वो बेटे होने का फर्ज निभा रहा है। ऐसे में अनुपमा सबको खूब ज्ञान बाटेगी।
इसके बाद गुस्से में पराग कहेगा कि कोई घर से कोई गया तो दोबारा वापस नहीं आ पाएगा। फिर वो मोहित को अपना इकलौता बेटा कहना शुरू कर देगा।
वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में भी खूब तमाशे होंगे। दरअसल किंजल अपनी बेटी परी को विदेश भेजने का सपना पूरा करने के लिए घर में चोरी करेगी, जिसके बाद खूब ट्विस्ट आएंगे।