Anupamaa: शो में यह सदस्य करेगा चोरी, आएंगे 2 Twist
TV Apr 12 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
प्रेम के सामने हुआ यह खुलासा
अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है प्रेम के सामने खुलासा हो गया है कि ख्याती-पराग की वजह से उसकी मां ने सुसाइड नहीं किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रेम करेगा इसका सपोर्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि बा-पराग, ख्याति को घर छोड़ने के लिए कहेंगे। ऐसे में प्रेम, ख्याती के सपोर्ट में आकर खड़ा हो जाएगा और कहेगा कि वो भी ख्याती के साथ चला जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बा करेंगी यह काम
ऐसे में बा, प्रेम और राही को जाने से रोकेंगी। इसके बाद प्रेम कहेगा कि वो बेटे होने का फर्ज निभा रहा है। ऐसे में अनुपमा सबको खूब ज्ञान बाटेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पराग को इस वजह से आएगा गुस्सा
इसके बाद गुस्से में पराग कहेगा कि कोई घर से कोई गया तो दोबारा वापस नहीं आ पाएगा। फिर वो मोहित को अपना इकलौता बेटा कहना शुरू कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में भी खूब तमाशे होंगे। दरअसल किंजल अपनी बेटी परी को विदेश भेजने का सपना पूरा करने के लिए घर में चोरी करेगी, जिसके बाद खूब ट्विस्ट आएंगे।