Hindi

Hanuman Jayanti: इकलौते बाप-बेटे, जो पर्दे पर कई बार बन चुके हनुमान!

Hindi

हनुमान का रोल करने वाले बाप-बेटे की जोड़ी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बाप-बेटे की एक ऐसी जोड़ी रही है, जो पर्दे पर हनुमान का रोल निभाकर पॉपुलर हुई है। हम बात कर रहे हैं दारा सिंह और उनके बेटे विंदू दारा सिंह की।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह 1976 में पहली बार हनुमान बने थे

ज्यादातर लोग दारा सिंह को टीवी शो 'रामायण' (1987) में हनुमान के रोल के लिए याद करते हैं। लेकिन वे पहली बार हनुमान 1976 की फिल्म 'बजरंगबली' में बने थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह ने 5 बार निभाया था हनुमान का रोल

दारा सिंह ने फिल्म 'बजरंगबली' के अलावा टीवी शो 'रामायण', 'उत्तर रामायण', 'महाभारत' और फिल्म 'लव कुश' में हनुमान का रोल निभाया था और हर बार उन्होंने दर्शकों का दिल जीता था।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे विंदू दारा सिंह पिता के नक़्शेकदम पर चले

दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह अपने पिता के नक्शेकदम पर चले और 1995-1996 में टेलीकास्ट हुए शो 'जय वीर हनुमान' में पहली बार बजरंगबली के रोल में नज़र आए।

Image credits: Social Media
Hindi

विंदू दारा सिंह ने बाद में भी किए हनुमान के रोल

विंदू ने साल 2000 में आए 'विष्णु पुराण' में हनुमान का रोल निभाया। वे अलग-अलग मंच से होने वाली 'राम लीला' में हनुमान बनते हैं। 2020 में 'अयोध्या की रामलीला' में वे हनुमान बने थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह ने विंदू दारा सिंह को दी थी बड़ी सलाह

एक बातचीत में विंदू दारा सिंह ने बताया था कि जब वे पहली बार हनुमान का रोल करने जा रहे थे, तब उनके पिता ने उन्हें नॉनवेज और बाकी सभी गलत काम छोड़ने के लिए कहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

विंदू दारा सिंह को पिता से मिली थी चेतावनी

विंदू दारा सिंह ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा था, "पापा बोले कि नॉनवेज छूना भी मत, वर्ना हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी कि तू हमेशा याद रखेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

दारा सिंह नींद में भी बड़बड़ाते थे हनुमान जी के डायलॉग्स

विंदू ने इसी बातचीत में  कहा था, "वे (दारा सिंह) नींद में भी हनुमान जी के डायलॉग्स बड़बड़ाते थे। मेरी मां उन्हें नींद से जगाती और कहती- शो ख़त्म हुए 10 साल हो गए हैं।"

Image credits: Social Media

YRKKH Twist: अरमान-अभीरा की इस वजह से होगी लड़ाई, क्या हो जाएगा तलाक

No Makeup Look में ऐसी दिखती हैं TV की अनपढ़ बहुएं, PIX देख लगेगा झटका

Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा प्रेम

YRKKH: दादी सा के सामने यह शर्त रख देगा अरमान, आएंगे 3 TWIST