एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बाप-बेटे की एक ऐसी जोड़ी रही है, जो पर्दे पर हनुमान का रोल निभाकर पॉपुलर हुई है। हम बात कर रहे हैं दारा सिंह और उनके बेटे विंदू दारा सिंह की।
ज्यादातर लोग दारा सिंह को टीवी शो 'रामायण' (1987) में हनुमान के रोल के लिए याद करते हैं। लेकिन वे पहली बार हनुमान 1976 की फिल्म 'बजरंगबली' में बने थे।
दारा सिंह ने फिल्म 'बजरंगबली' के अलावा टीवी शो 'रामायण', 'उत्तर रामायण', 'महाभारत' और फिल्म 'लव कुश' में हनुमान का रोल निभाया था और हर बार उन्होंने दर्शकों का दिल जीता था।
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह अपने पिता के नक्शेकदम पर चले और 1995-1996 में टेलीकास्ट हुए शो 'जय वीर हनुमान' में पहली बार बजरंगबली के रोल में नज़र आए।
विंदू ने साल 2000 में आए 'विष्णु पुराण' में हनुमान का रोल निभाया। वे अलग-अलग मंच से होने वाली 'राम लीला' में हनुमान बनते हैं। 2020 में 'अयोध्या की रामलीला' में वे हनुमान बने थे।
एक बातचीत में विंदू दारा सिंह ने बताया था कि जब वे पहली बार हनुमान का रोल करने जा रहे थे, तब उनके पिता ने उन्हें नॉनवेज और बाकी सभी गलत काम छोड़ने के लिए कहा था।
विंदू दारा सिंह ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा था, "पापा बोले कि नॉनवेज छूना भी मत, वर्ना हनुमान जी की ऐसी लात पड़ेगी कि तू हमेशा याद रखेगा।"
विंदू ने इसी बातचीत में कहा था, "वे (दारा सिंह) नींद में भी हनुमान जी के डायलॉग्स बड़बड़ाते थे। मेरी मां उन्हें नींद से जगाती और कहती- शो ख़त्म हुए 10 साल हो गए हैं।"