Hindi

Anupamaa से बदला लेने के लिए मालती देवी ने इस शख्स को बनाया मोहरा

Hindi

अनुपमा की परेशानियां नहीं हो रहीं कम

'अनुपमा' में हर दिन खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक हुआ पाखी से परेशान

अब दिखाया जाएगा कि अधिक सभी को बताएगा कि उसने पाखी को वापस आने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। ऐसे में वो अनु से कहेगा कि वो पाखी से बहुत तंग आ गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या पाखी का हो जाएगा तलाक

अधिक आगे कहेगा कि इस रिश्ते में वो ही क्यों कॉम्प्रोमाइज कर रहा है और अगर इसके आगे अब उसे तलाक लेना पड़ेगा तो वो भी करने के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों की हुई एंट्री

दूसरी ओर शाह हाउस में पूरा परिवार नाश्ता कर रहा होगा, तभी किंजल-तोषू, परी के साथ आएंगे। परी को देखकर पूरी फैमिली खुश हो जाएगी, फिर सभी लोग पूछेंगे कि वो लोग कैसे आ गए।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या-डिंपी इस वजह से होंगी खुश

तब तोषू बताएगा कि किंजल के पापा को हार्ट अटैक आया था, इसलिए वो लोग 4 दिन के लिए ही वापस आए हैं। किंजल-परी को देखकर काव्या-डिंपी की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज उठाएगा यह कदम

इसके बाद बापूजी यह खुशखबरी अनुपमा के साथ शेयर करने के लिए उसे फोन लगाएंगे, तभी वनराज उन्हें रोक देगा। वनराज मना करेगा कि अनुपमा को कोई इस बारे में नहीं बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस वजह से हो जाएगी खुश

हालांकि, काव्या अनु को बता देगी कि तोषू आया है। ऐसे में अनुपमा की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं होगा और वो फटाफट ढेर सारे गिफ्ट लेकर कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी ने ऐसे चली चाल

इतने में मालती देवी अपनी चाल चलेगी और छोटी से कहेगी कि परी, अनुपमा के सगे बेटे की बेटी है इसलिए उसके लिए गिफ्ट आए हैं। छोटी के मन में मालती देवी सगे और सौतेले का जहर घोलेगी।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 में दूसरी लड़की की वजह से हो रही अंकिता-विक्की की बहस !

Spoiler: GHKKPM में सवि के लिए ईशान बचाएगा इस शख्स की जान

YRKKH Shocking Twist: शो में यह लोग तुड़वाएंगे अरमान-अभीरा की शादी

Anupamaa Spoiler Alert: शो में 2 किरदारों की वापसी से आएगा नया Twist