अनुपमा में ट्विस्ट कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी हो गई है। वहीं मुश्किलों के बाद भी राही सारी रस्में पूरी कर लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे राही की मदद
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही की पहली रसोई होगी। इस दौरान मोटी बा उसकी निगरानी रखेंगी। ऐसे में बादशाह उसे ईयरबड लाकर देगा। तब प्रेम-अनुपमा उसे खाना बनाना बता देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसी होगी राही की पहली रसोई
फिर भगवान को भोग लगाने के बाद सभी लोग खाना खाएंगे और राही की तारीफ करते नहीं रुकेंगे। ऐसे में राही की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से वसुंधरा को होगी जलन
यह सब देखकर वसुंधरा को जलन होगी। ऐसे में वसुंधरा प्रेम और राही को होली की वजह से पग फेरे की रस्म के लिए घर जाने से मना कर देगी। यह सुनकर राही इमोशनल हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह सुनकर अनुपमा होगी उदास
इसके बाद जब राही-प्रेम, अनुपमा को बताएंगे कि होली की वजह से वो पग फेरे की रस्म के लिए घर नहीं आ पाएंगे। यह सुनकर अनुपमा उदास हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर अनुपमा जेल में खाना बनाने जाएगी। इस दौरान उसका सामना साइको राघव से होगा। उसका खूंखार रूप देखकर अनुपमा डर जाएगी। ऐसे में शो में क्या खास होगा यह देखना दिलचस्प होगा।