Hindi

TWIST: क्या राघव का सच बदलेगा Anupamaa और राही का रिश्ता?

Hindi

ख्याति को ऐसे आया होश

'अनुपमा' में ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याति को होश आ जाता है। इस दौरान अनुपमा उससे वादा लेती है कि वो दोबारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

राघव, अनु से कहेगा यह बात

अब अनुपमा, राघव से पूछेगी कि तुम्हारा ऐसा हाल किसने किया। ऐसे में राघव कहेगा कि उसने उनकी वजह से 20 साल तक बेगुनाह होकर भी जेल की सजा काटी है। वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम-राही करेंगे यह प्लान

वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही मिलकर ख्याति और पराग के लिए एनिवर्सरी पर सरप्राइज पार्टी प्लान करेंगे। इसके साथ वो दोनों को करीब लाने की प्लानिंग करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

राघव लेगा यह फैसला

इसके बाद जब राघव को पराग के बारे में पता चलता है, तो वो हैरान रह जाएगा और अनुपमा को सारी सच्चाई बताने का फैसला करेगा। ऐसे में वो एक लेटर लिखकर अनुपमा को दे देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा बनेगी राही की दुश्मन

वहीं जब यह बात अनुपमा को पता चल जाएगी तो वो यह सच राही को बताएगी। साथ ही वो यह भी बताएगी कि राघव ने ही उसके ऊपर हमला किया था, जिसके बाद अनुपमा खुद की बेटी की ही दुश्मन बन बैठेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम करेगा यह काम

दूसरी तरफ पराग-ख्याति की वेडिंग एनिवर्सरी में शामिल होने के लिए प्रेम, आर्यन से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा। यह देखकर आर्यन भी पार्टी में शामिल होने के लिए हां कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि राघव की सच्चाई जानने के बाद राही कैसे रिएक्ट करेगी। वहीं पार्टी में आने के बाद आर्यन क्या तमाशे करता है।

Image credits: Social Media

TRP रिपोर्ट में Anupamaa हुआ फुस, यहां देखें बाकी सीरियल्स का हाल

चैनल के निशाने पर ये 7 TV शोज, TRP की रेस से हुए बाहर

Anupamaa Spoiler: इस शख्स की वजह से राही के ससुराल में होगा हंगामा

YRKKH TWIST: अरमान-रूही को करीब देख बौखला जाएगी अभीरा, होगा यह तमाशा