'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी गिरती ही जा रही है। इस वजह से चैनल ने इसे नोटिस तक पकड़ा दिया है।
सृति झा का शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' कुछ खास टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है। इस वजह से मेकर्स रोज इसमें ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं।
लीप के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। हालांकि, मेकर्स इसे सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गिरती टीआरपी के कारण 'मेघा बरसेंगे' को चैनल की तरफ से नोटिस मिल चुका है। वहीं टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स इसका टाइम स्लॉट भी बदल चुके हैं।
भारती सिंह के 'लाफ्टर शेफ 2' की टीआरपी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में यह शो भी मेकर्स के निशाने पर है।
रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' की टीआरपी भी गिरती जा रही है। हालांकि, मेकर्स इसे सुधारने में लगे हुए हैं।
आयशा सिंह के शो 'मन्नत' की टीआरपी काफी गिरती जा रही है। खबरों के मुताबिक अगर यह शो अपनी टीआरपी सुधार नहीं पाया, तो चैनल इसे बंद करने का सोचेगा।