चैनल के निशाने पर ये 7 TV शोज, TRP की रेस से हुए बाहर
Hindi

चैनल के निशाने पर ये 7 TV शोज, TRP की रेस से हुए बाहर

कुमकुम भाग्य
Hindi

कुमकुम भाग्य

'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी गिरती ही जा रही है। इस वजह से चैनल ने इसे नोटिस तक पकड़ा दिया है।

Image credits: Social Media
 कैसे मुझे तुम मिल गए
Hindi

कैसे मुझे तुम मिल गए

सृति झा का शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' कुछ खास टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है। इस वजह से मेकर्स रोज इसमें ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
गुम है किसी के प्यार में
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

लीप के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। हालांकि, मेकर्स इसे सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मेघा बरसेंगे

गिरती टीआरपी के कारण 'मेघा बरसेंगे' को चैनल की तरफ से नोटिस मिल चुका है। वहीं टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स इसका टाइम स्लॉट भी बदल चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लाफ्टर शेफ 2

भारती सिंह के 'लाफ्टर शेफ 2' की टीआरपी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में यह शो भी मेकर्स के निशाने पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' की टीआरपी भी गिरती जा रही है। हालांकि, मेकर्स इसे सुधारने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नत

आयशा सिंह के शो 'मन्नत' की टीआरपी काफी गिरती जा रही है। खबरों के मुताबिक अगर यह शो अपनी टीआरपी सुधार नहीं पाया, तो चैनल इसे बंद करने का सोचेगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler: इस शख्स की वजह से राही के ससुराल में होगा हंगामा

YRKKH TWIST: अरमान-रूही को करीब देख बौखला जाएगी अभीरा, होगा यह तमाशा

तलाक के बाद गुमनाम हुईं ये 6 अभिनेत्रियां, लिस्ट में जुड़ा इसका नाम

Anupamaa: शो में यह सदस्य करेगा चोरी, आएंगे 2 Twist