जूही परमार ने साल 2018 में सचिन श्रॉफ से डिवोर्स लिया था। तलाक के बाद से उन्होंने एक्टिंग से भी दूरी बना ली है।
शालीन भनोट और निखिल पटेल से अलग होने के बाद दलजीत कौर का भी करियर खत्म हो गया है।
रश्मि देसाई ने कुछ साल पहले अपने पति से तलाक लिया है। डिवोर्स के बाद वो बैंकरप्ट तक हो गई थीं।
वाहबिज दोराबजी ने साल 2021 में विवियन डिसेना से डिवोर्स लिया था। इसके बाद से उनका करियर खत्म हो गया है।
करण मेहरा से अलग होने के बाद निशा रावल भी किसी शो में नजर नहीं आई हैं।
चारु असोपा ने तलाक के बाद मुंबई और एक्टिंग छोड़कर अपने घर बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला किया है।