Anupamaa Spoiler: इस शख्स की वजह से राही के ससुराल में होगा हंगामा
TV Apr 14 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ख्याती का सच आया सबके सामने
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याती का सच सबके सामने आ गया है। ऐसे में सभी लोग ख्याती को खरी खोटी सुनाते हैं और घर से निकाल देते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा पर हमला
अब शो में दिखाया जाएगा कि राघव गुस्से में पागल हो जाएगा और अनुपमा पर हमला कर देगा। इसके बाद वो पैरों में गिरकर अनुपमा से माफी मांगेगा और अपने पास्ट के बारे में अनुपमा को बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को पता चली यह सच्चाई
इसके बाद राघव, अनुपमा को पराग की फोटोज दिखाएगा। ऐसे में नो दोनों के कनेक्शन के बारे में पूछने लगेगी। वहीं राघव भी अनुपमा को पराग की पूरी सच्चाई बता देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पराग का ऐसे हो जाएगा एक्सीडेंट
दूसरी तरफ पराग, अनुपमा के घर में राघव को देख लेगा। ऐसे में वो परेशान हो जाएगा और उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। इसके बाद पराग, अपनी मां को राघव के बारे में बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
राही हो जाएगी पराग के खिलाफ
ऐसे में पराग और उसकी मां काफी डर जाएंगी। इसके बाद राही को यह सच्चाई पता चलेगी तो वो पराग के खिलाफ हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर प्रेम किसका साथ देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं राघव?
दरअसल राघव, पराग की बहन का पति है, जिसे उसने और उसी मां ने मिलकर झूठे मर्डर के केस में जेल भेज दिया था और अब अनुपमा-राही, राघव को न्याय दिलाने में लग जाएंगे।