अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याती का सच सबके सामने आ गया है। ऐसे में सभी लोग ख्याती को खरी खोटी सुनाते हैं और घर से निकाल देते हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि राघव गुस्से में पागल हो जाएगा और अनुपमा पर हमला कर देगा। इसके बाद वो पैरों में गिरकर अनुपमा से माफी मांगेगा और अपने पास्ट के बारे में अनुपमा को बताएगा।
इसके बाद राघव, अनुपमा को पराग की फोटोज दिखाएगा। ऐसे में नो दोनों के कनेक्शन के बारे में पूछने लगेगी। वहीं राघव भी अनुपमा को पराग की पूरी सच्चाई बता देगा।
दूसरी तरफ पराग, अनुपमा के घर में राघव को देख लेगा। ऐसे में वो परेशान हो जाएगा और उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। इसके बाद पराग, अपनी मां को राघव के बारे में बताएगा।
ऐसे में पराग और उसकी मां काफी डर जाएंगी। इसके बाद राही को यह सच्चाई पता चलेगी तो वो पराग के खिलाफ हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर प्रेम किसका साथ देगा।
दरअसल राघव, पराग की बहन का पति है, जिसे उसने और उसी मां ने मिलकर झूठे मर्डर के केस में जेल भेज दिया था और अब अनुपमा-राही, राघव को न्याय दिलाने में लग जाएंगे।