YRKKH TWIST: अरमान-रूही को करीब देख बौखला जाएगी अभीरा, होगा यह तमाशा
TV Apr 14 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बेबी मून पर निकले अरमान-अभीरा-रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत के बाद अरमान-अभीरा, रूही के साथ बेबी मून पर आए हुए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से होगी अभीरा को जलन
अब शो में दिखाया जाएगा अभीरा को जलन होगी, क्योंकि रूही, अरमान का ज्यादा ध्यान रखेगा। इसके बाद रूही अपने रूम में जाएगी और रोहित को याद करके रोने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही से हो जाएगी यह गलती
इस दौरान रूही गलती से रोहित संग अपनी फोटोज डिलीट कर देगी, लेकिन अरमान आकर फोटोज को रिकवर कर देगा। ऐसे में रूही की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा देगी अरमान को यह सरप्राइज
इसके बाद अभीरा बेबी मून की रात को अरमान के लिए डिनर सरप्राइज प्लान करती है, लेकिन वहां पर रूही भी आ जाती है और अभीरा का प्लान खराब हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही, अभीरा को सुनाएगी खरी खोटी
फिर डिनर के बाद अभीरा, रूही को सौंफ हल्दी का पानी पीने को कहता है, लेकिन रूही, अभीरा की बातें सुनकर चिड़ जाएगी और खूब खरी खोटी सुनाने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को बुरी लगेंगी यह बातें
इस दौरान रूही, अभीरा से कहेगी कि ये तुम्हारी नहीं मेरी प्रेग्नेंसी है और ये मेरी पहली प्रेग्नेंसी नहीं है। ऐसे में अभीरा को यह बातें बुरी लग जाती हैं और वो रोने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी रूही की तबियत खराब
इसके बाद अभीरा खुद को नॉर्मल करके फिर से रूही के कमरे में जाएगी। हालांकि, इस दौरान रूही उल्टियां कर रही होगी और उसे अरमान संभाल रहा होगा। यह देख अभीरा को और जलन होने लगेगी।