Hindi

Anupamaa के 4 Twist: पाखी के सामने क्यों बेबस हो जाएगी अनुपमा

Hindi

अनुपमा में नहीं कम हो रहा ड्रामा

अनुपमा में ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी, अधिक के साथ अपनी शादी को एक और मौका देने पर अड़ी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी नहीं करेगी पुलिस कंप्लेंट

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज और अनुपमा, पाखी से अधिक के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने के लिए कहेंगे, लेकिन पाखी इसके लिए मना कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा पाखी को यह समझाने की कोशिश करेगी कि वह अधिक को चाहे कितने भी मौके दे दे वह नहीं बदलेगा। इसके बाद पखी को अनु अपना उदाहरण भी देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी करेगी अनु से सवाल

ये सुनकर पाखी, अनु से कहेगी कि ऐसा करने में उसे 25 साल लग गए, जिसके बाद अनु उससे पूछेगी कि क्या वह अपनी इस अपमानजनक शादी में 25 साल तक रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी शादी को कैसे बचाएगी पाखी

पाखी अपनी शादी को बचाने की दुहाई देगी, तो साथ ही अपनी मां अनुपमा से उसकी शादी न तोड़ने की बात भी कह देगी। यह सुनकर पाखी को हर कोई समझाएगा, लेकिन वो किसी की नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा पाखी से सवाल

इसके बाद अनु, पाखी से कहेगी कि वो इतनी पढ़ी-लिखी होकर ये फैसला कैसे ले सकती है? तो वहीं वनराज भी उससे सवाल करता है कि वो ये सब क्यों कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी देगी अधिक का साथ

वनराज, बा और बापूजी शाह हाउस लौटेंगे और सभी को बताएंगे कि वहां क्या हुआ है। एक तरफ डिंपी, अधिक का साथ देगी और कहेगी कि वो कभी कोई गलत काम नहीं कर सकता।

Image credits: Social Media
Hindi

समर-तोशु को आएगा गुस्सा

दूसरी ओर, समर और तोशु, पाखी की ऐसी हालत के बारे में जानकर बहुत गुस्से में आ जाएंगे। हालांकि, वनराज उन्हें रोकेगा और उनसे शांत रहने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो की कहानी क्या मोड़ लेती है और मेकर्स अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी को कैसे दिखाएंगे।

Image credits: Social Media

भारत में बैन ये 13 बॉलीवुड फ़िल्में, लेकिन OTT पर कर सकते हैं एन्जॉय

YRKKH के 4 ट्विस्ट: अभिमन्यु से नफरत करने लगेगा अबीर

GHKKPM Twist: ईशान करेगा सवि को सपोर्ट, आयुष-दूर्वा की लगाएगा क्लास

YRKKH में अबीर को बचाने के लिए अपने दुश्मन का सपोर्ट करेगी अक्षरा