Anupamaa Twist: आग के बाद बेहोश हुई अनु, इस शख्स ने की मदद
TV Jan 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
आग में फंसी अनुपमा
अनुपमा में ट्विस्ट एंड टर्न खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि यशपाल के रेस्टोरेंट में आग लग गई है। ऐसे में अनुपमा को यशपाल का भाई दीपू बचा लेता है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या ने इस शख्स को बताया अपना दर्द
अब दिखाया जाएगा कि आध्या, श्रुति को अपना दर्द बताएगी कि अनु ने उसे कभी अपनी बेटी नहीं माना। वो हमेशा अनु के लिए सबसे लास्ट में थी। इस दौरान श्रुति, आध्या को समझाने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई बेहोश
फिर आध्या, श्रुति से कहीं और न जाने के लिए कहेगी। दूसरी तरफ रेस्टोरेंट में आग लगने की वजह से अनुपमा बेहोश हो जाएगी। फिर वो खुद को दीपू के घर में देखकर घबरा जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का इस शख्स ने रखा ध्यान
इसके हद अनुपमा, दीपू की मां को बताएगी कि उसने रेस्टोरेंट को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तब दीपू की मां अनुपमा को शांत करवाएगी और उसे घर में रहने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शाह हाउस छोड़ेगा टीटू
वहीं टीटू, शाह हाउस से जाने के लिए बैग पैक करेगा, तभी पाखी आकर उसे रोकने की कोशिश करेगी। फिर वो टीटू को अपने ऑनलाइन स्टोर की मॉडलिंग का ऑफर देगी और उसे रोकने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी को खरी खोटी सुनाएगा टीटू
इस मौके पर पाखी उससे बताएगी कि मैं भी तुम्हारी तरह हूं। मुझे भी पार्टी करना, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है। इस पर टीटू कहेगा कि इसी वजह से तुमने अधिक को छोड़ दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू ने छोड़ा शाह हाउस
तभी यहां पर डिंपी आ जाएगी। ऐसे में पाखी, डिंपी से टीटू को रोकने के लिए कहेगी, लेकिन डिंपी ऐसा करने से मना कर देगी। इसके बाद आगे शाह हाउस में टीटू घर छोड़कर चला जाएगा।