Hindi

Anupamaa का MAHA TWIST: ऐसे होगी अनुज और अनुपमा की शादी

Hindi

अनुज के सामने खुली श्रुति की पोल

अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज के सामने श्रुति की पोल खुल गई है। ऐसे में अनुज, श्रुति से अपने रिश्ता तोड़ देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी होंगे शॉक

वहीं श्रुति अपनी सारी गलती मान लेगी। इसके साथ ही श्रुति सबके सामने अनुपमा के मुंह से उगलवा देती है कि वो अनुज से प्यार करती है। ऐसे में सभी हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुती, अनुज-अनु को देगी यह सलाह

अब शो में दिखाया जाएगा कि श्रुति, अनुज और अनुपमा को एक होने की सलाह देगी। वो कहेगी कि अब उन दोनों को शादी करके मान की कहानी पूरी करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज अनु पर लगाएगा यह आरोप

इसके साथ श्रुति, आध्या को भी समझाएगी कि उसे अपनी मां से रिश्ते ठीक करने चाहिए और फिर वो वहां से चली जाएगी। इस मौके पर वनराज, अनुपमा पर श्रुति-अनुज का रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रो-रोकर अनुपमा का होगा बुरा हाल

तोषू-पाखी अपने पापा का साथ देंगे। ऐसे में अनुपमा शाह हाउस से रोते हुए चली जाएगी। दूसरी तरफ श्रुति खुद को होटल के कमरे में बंद कर लेगी। वहीं अनुज उसे बाहर निकालने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति मांगेगी अनुज से माफी

तभी आध्या, अनुज को सुनाते हुए कहेगी कि सब कुछ अनुपमा की वजह से हुआ है। ऐसे में अनुज उसे डांट कर भेज देगा। वहीं श्रुति रूम का दरवाजा खोल देगी और अनुज से माफी मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज से श्रुति कहेगी यह बात

श्रुति इस मौके पर अनुज से कहेगी कि तुम दोनों को फिर से शादी कर लेनी चाहिए। श्रुति बोलेगी कि उसने ही अनुज से प्यार किया। अनुज की तरफ से हमेशा से ही दोस्ती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज होगा इमोशनल

इसके आगे श्रुति कहेगी कि मैं अब तुम्हें अपने प्यार से आजाद करती हूं। ये सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा। अब देखना खास होगा कि क्या अनुज-अनुपमा फिर से शादी करेंगे या नहीं

Image credits: Social Media

लीप के बाद TRP में GHKKPM ने मचाया धमाल, जानें लिस्ट में No. 1 पर कौन?

GHKKPM Spoiler Alert: प्यार से पहले रजत को इस वजह से होगी सवी से नफरत

YRKKH Spoiler: अभीरा के सामने खुलेगा यह राज, गुस्से में उठाएगी यह कदम

2 पत्नी के पति की Bigg Boss OTT 3 में खुली पोल, सुनकर घरवाले सदमे में