TV

GHKKPM Spoiler Alert: प्यार से पहले रजत को इस वजह से होगी सवी से नफरत

Image credits: Social Media

शो में आया 7 साल की लीप

गुम है किसी के प्यार में खूब ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान की मौत के बाद 7 साल का जनरेशन लीप आ गया है। ऐसे में अब सवी ईशा के साथ रहती है।

Image credits: Social Media

शो में ऐसे होगी रजत की एंट्री

अब दिखाया जाएगा कि शो में एक शख्स रजत की एंट्री होती है, जो लंबे समय बाद अपने परिवार से मिलता है। वहीं उसकी बेटी सई भी अपने पापा रजत से मिलने के लिए बेताब होगी।

Image credits: Social Media

इस वजह से सवी हो जाएगी परेशान

दूसरी ओर, रजत, सई पर ध्यान नहीं देता और सवी भी अपनी बेटी के प्रति उसका व्यवहार देखकर परेशान हो जाएगी। ऐसे में सवि-रजत के बीच आमना-सामना होता है क्योंकि सई उनका परिचय कराती है।

Image credits: Social Media

इस चीज से सवी हुई खुश

सईं सभी को बताएगी कि सवी परी की मां हैं। दूसरी ओर, सईं को पूजा का धागा पहनने के बाद सवी को विशेष शक्ति महसूस होती है। सवी, सई से मिले प्यार से बहुत खुश हो जाती है।

Image credits: Social Media

इस वजह से रजत को आएगा गुस्सा

वहीं सवी एक बच्चा गोद लेने की प्लानिंग करेगी और सई से जुड़ जाएगी। रजत, साई और सवी को एक साथ देखेगा और चिढ़ जाएगा, क्योंकि रजत, सवी को पसंद नहीं करता है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में रजत सवी को सबक सिखाने का प्लान करेगा। वह नहीं चाहता कि सई सवी के साथ खिलवाड़ करे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि क्या रजत सई को सवी से दूर रखेगा?

Image credits: Social Media