Hindi

लीप के बाद TRP में GHKKPM ने मचाया धमाल, जानें लिस्ट में No. 1 पर कौन?

Hindi

अनुपमा

अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टॉप पर है। इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स को 7 साल के लीप का फायदा मिला है। शो को दूसरे नंबर की पोजीशन मिली है। इसे इस बार 2.3 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है को तीसरे नंबर की पोजीशन मिली है। इस बार शो को 2.0 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक

झनक की रेटिंग भी हर हफ्ते बदल रही है। इस शो को इस बार 1.9 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

उड़ने की आशा

उड़ने की आशा पांचवें नंबर पर बना हुआ है। इस हफ्ते शो की रेटिंग 1.7 हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

लाफ्टर शेफ

भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ छठी पोजीशन पर आ गया है। इस शो को 1.5 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य इस हफ्ते सातवें पोजीशन पर आ गया है। शो की रेटिंग 1.4 रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिव शक्ति

शिव शक्ति आठवें नंबर पर आया है। इस हफ्ते इसे 1.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

परिणीति

परिणीति को इस बार 1.3 रेटिंग मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

मंगल लक्ष्मी

मंगल लक्ष्मी की रेटिंग इस हफ्ते 1.3 हो गई है। ऐसे में इसे दसवीं पोजीशन मिली है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Spoiler Alert: प्यार से पहले रजत को इस वजह से होगी सवी से नफरत

YRKKH Spoiler: अभीरा के सामने खुलेगा यह राज, गुस्से में उठाएगी यह कदम

2 पत्नी के पति की Bigg Boss OTT 3 में खुली पोल, सुनकर घरवाले सदमे में

Anupamaa Maha Drama: अनुज के सामने ऐसे खुली श्रुति की पोल, देगा यह सजा