Anupamaa के 4 Twist: अनुज-अनु के रिश्ते में जान डालेगी यह महिला!
TV Jan 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
छोटी की हुई अनुपमा से मुलाकात
अनुपमा में मेकर्स हर दिन नया ट्विस्ट ला रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अमेरिका में अनुपमा की मुलाकात छोटी अनु यानी आद्या से होती है, जिसके बाद छोटी वहां से भाग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने अपने बॉस को दिखाया यह हुनहर
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका में अपने बॉस के साथ किचन में खाना बनाने में मदद करेगी, लेकिन कुछ देर के अंदर अनुपमा का हुनर देखकर बॉस भी हैरान रह जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
आद्या की होगी बर्थडे पार्टी
दूसरी तरफ अनुज अपनी बेटी आद्या के साथ समय बिताएगा। तभी वहां पर श्रुति आ जाएगी और वो आद्या की बर्थडे पार्टी के बारे में बात करेगी। श्रुति इस पार्टी की जिम्मेदारी खुद लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा बनेगी शेफ
ये सुनकर छोटी अनु खुश हो जाएगी। इसके बाद श्रुति, अनुपमा को कॉल करके पार्टी में कुकिंग के लिए बुलाएगी। फिर अनुपमा शेफ बनकर आद्या की पार्टी में खाना बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगा अनुपमा-अनुज का सामना
इस दौरान अनुज और आद्या का सामना अनुपमा से होगा। अनुपमा को देखकर अनुज शॉक हो जाएगा। ऐसे में पार्टी में श्रुति, अनुपमा और अनुज का सच जान जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुपमा को मिलाएगा यह शख्स
फिर श्रुति फैसला करेगी कि वो अनुज और अनुपमा को एक करके दम लेगी। हालांकि आद्या श्रुति को अनुज की पत्नी बनाने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
आद्या को इस बात का डर सताएगा कि कहीं अनुपमा फिर से अनुज की जिंदगी में वापस न आ जाए। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में अनुज-अनुपमा का मिलन कैसे होगा।