श्रीदेवी की मौत के बाद कभी नहीं रोई उनकी यह बेटी, जान्हवी का खुलासा
TV Jan 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
श्रीदेवी की मौत के बाद ऐसा था बेटियों का हाल
जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने खुलासा किया है कि जब मां श्रीदेवी की मौत की खबर मिली तो उनका कैसा हाल था। उन्होंने यह खुलासा 'कॉफ़ी विद करन 8' में किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
ख़ुशी कपूर के कमरे से आ रही थी रोने की आवाज़
जान्हवी ने बताया, "मुझे जो चीज याद है, वह यह है कि जब मुझे कॉल आया तो मैं ख़ुशी के कमरे से रोने की आवाज़ सुन सकती थी। मुझे लगा मैं उसके कमरे में रोती-धोती घुस गई थी।"
Image credits: Social Media
Hindi
जान्हवी को देखते ही ख़ुशी ने रोना बंद कर दिया
बकौल जान्हवी, "मुझे याद है कि जैसे ही उसने (ख़ुशी) मेरी तरफ देखा, रोना बंद कर दिया। वह मेरी बगल में बैठी और मुझे सांत्वना देने लगी। मैंने उसके बाद कभी उसे रोते नहीं देखा।"
Image credits: Social Media
Hindi
मां की मौत से उबरने में समय लगा
ख़ुशी ने इस दौरान बताया कि उन्हें मां की मौत से उबरने में कुछ समय लग गया। वे कहती हैं, "मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे इन सभी को संभालना होगा। क्योंकि फैमिली में मैं सबसे स्ट्रॉन्ग हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
ख़ुशी कपूर को होने लगी थी घबराहट
ख़ुशी कपूर ने इस दौरान यह भी स्वीकार किया कि पहले उन्हें घबराहट होने लगी थी। लेकिन मुश्किल घड़ी में उनके पिता बोनी कपूर और बहन जान्हवी ने उन्हें गाइड किया।
Image credits: Social Media
Hindi
ख़ुशी और श्रीदेवी में समानताएं
बकौल जान्हवी, "वह (ख़ुशी) बहुत शांत इंसान है। मुझे लगता है कि यह एक चीज़ उसमें और मां में एक जैसी है। लेकिन कैमरे के सामने वह फूट पड़ती है।"
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुआ था श्रीदेवी का निधन
24 फ़रवरी 2018 को श्रीदेवी जब दुबई के एक होटल में थीं, तब दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त जान्हवी और ख़ुशी मुंबई में थीं।