Hindi

GHKKPM के 3 ट्विस्ट: शो में ईशान ने सवि को दिया ये सरप्राइज

Hindi

सवि ने किरण पर लगाया आरोप

'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि और हरिणी ने किरण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की लाइफ में हुई इस शख्स की एंट्री

वहीं सवि की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होती है, जिसका नाम बाजीराव राणे होता है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हो जाते हैं, जिससे देख ईशान को जलन होने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

किरण की चाल हुई फेल

अब शो में दिखाया जाएगा कि पुलिस के सामने, किरण एक बार फिर हरिणी से अच्छे से बात करेगा और सारी चीजों को ठीक करेगा, लेकिन उसकी ये चाल काम नहीं आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को मिला नया दोस्त

दूसरी ओर बाजीराव और सवि की बातचीत होती है, जिसमें उसे विराट और उसकी आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा के बारे में पता चलता है। वो सवि के करिश्मे से मंत्रमुग्ध हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान मांगेगा सवि से माफी

वहीं ईशान, सवि के लिए फूल और कॉटन कैंडी लेकर ईशा के घर जाएगा। फिर वो उसके प्रति अपने कठोर शब्दों के लिए उससे माफी मांगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को आई बचपन की याद

कैंडीज देखकर सवि को बचपन और विराट याद आ जाएगी। उसके बाद ईशान, सवी से बोलेगा कि अगर वो उसका लेक्चर अटेंड करने आई तो वो समझ लेगा कि उसने उसे माफ कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा हुई हैरान

फिर ईशान कहेगा कि उसके इस बुरे व्यवहार ने सवि को काफी तकलीफ पहुंचाई है। वहीं ईशान की कोशिशों देखकर ईशा और शांतनु भी हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को सरप्राइज देगा ईशान

दूसरे दिन सवि कॉलेज जाएगी, जहां ईशान मिस टॉपर बोलकर उसके लिए तालियां बजवाएगा। सवि क्लास के बाद ईशान से कहेगी कि सम्मान के चलते उसने ईशान की क्लास अटेंड की और उसे माफ कर दिया।

Image credits: Social Media

YRKKH Big Twist: ये शख्स लगाएगा अक्षरा की खुशियों में आग

हमास आंतकियों का खौफ सता रहा TV की नागिन को, डर में गुजर रही रातें

GHKKPM Spoiler: जानिए ईशान क्यों हुआ इमोशनल

YRKKH Twist: ये शख्स करेगा अक्षरा की बेटी की परवरिश