GHKKPM MAHA TWIST: शो में इस पांचवे सदस्य की हुई मौत, सवि को लगा SHOCK
TV Jan 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवु का हुआ बुरा हाल
'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि के परिवार वालों की मौत हो गई है, जिससे उसका बुरा हाल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुई सवि
अब शो में दिखाया जाएगा कि हारिणी के होश में आते ही सवि खुश हो जाएगी। वो अपनी बहन के गले लगकर खूब रोएगी। वहीं सवि को रोता देखकर हारिणी का दिल टूट जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने छोड़ी अपनी संगीत की रस्म
फिर हारिणी, सवि से ईशान को बुलाने के लिए कहेगी। ऐसे में सवि फोन करके ईशान को बुलाती है। वहीं ईशान भी अपने संगीत की रस्म को छोड़कर सवि के पास पहुंच जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान हुआ इमोशनल
इस दौरान ईशान इमोशनल हो जाएगा और हारिणी को बताएगा कि वो सारी घटना का जिम्मेदार खुद को मानता है। ऐसे में हारिणी, ईशान से कहेगी कि अपने गिल्ट को कम करना है, तो वो सवि से शादी करले।
Image credits: Social Media
Hindi
हारिणी ने बताई अपनी आखिरी इच्छा
फिर ईशान, हारिणी को हां बोल देगा। वहीं अपनी आखिरी इच्छा बोलकर हारिणी इस दुनिया को अलविदा कह देगी। वहीं हारिणी की मौत होते ही किरण सवि के साथ शादी करने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को ऐसे बचाएगा ईशान
ऐसे में ईशान, किरण से सवि को बचाएगा और किसी को बिना बताए सवि से शादी कर लेगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों और क्या-क्या खास होगा?