'गुम है किसी के प्यार में' ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी और ईशान की बहस हो जाती है। इसके बाद ईशान, सवि को सबक सिखाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा जाएगी भोसले इंस्टिट्यूट
इशान, सवि को गणेश चतुर्थी के इवेंट का इंचार्ज बना देता है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा भोसले इंस्टिट्यूट का इंस्पेक्शन करने पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को मिलेगा हॉस्टल
इस बात से भोसले फैमिली ईशा से गुस्सा हो जाएगी। यशवंत प्लान बनाएगा कि ईशा को कैसे हैंडल किया जाए। सवी, ईशा की चहेती है तो वो उसे हॉस्टल अलॉट करा देगा, जिसे ईशा खुश हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान लगाएगा ईशा पर आरोप
इसके बाद ईशान अपनी मां पर आरोप लगएगा कि आप जानबूझकर हम लोगों को परेशान करने आई हैं। ईशा, ईशान से बोलेगी कि वो इन सब के बारे में बोर्ड से बात करें। इसके बाद वो ईशा को धमकी देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि से मिलकर खुश हो जाएगी ईशा
फिर ईशा, सवी से मिलकर खुश हो जाएगी। यह देख सब गुस्सा हो जाएंग और दोनों के बीच लड़ाई करने का प्लान बनाएंगे। इसके बाद ईशा क्लास में जाकर ईशान की तारीफ करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को खरी खोटी सुनाएगा ईशान
वहीं ईशान उसे खरी-खोटी सुना देगा और कहेगा कि आप कौन हो प्राउड फील करने वाली? इसके बाद अक्का साहिब, ईशा के खिलाफ ईशान के कान भरने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
इसके बाद कहा जा रहा है कि शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा और ऐसे में ईशान और सवि की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा।