Hindi

Anupamaa Spoiler alert: पाखी पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा

Hindi

काव्या ले रही वनराज से तलाक

'अनुपमा' में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या, वनराज से तलाक की मांग कर रही हैं। इससे वनराज का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को आएगा गुस्सा

शो में अब दिखाया जाएगा कि अधिक, पाखी पर दिखावे का प्यार बरसाएगा। अधिक की इस हरकत से अनुपमा को काफी गुस्सा आएगा, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी पर बरस पड़ेगी अनुपमा

इसके बाद पाखी, अनुज से बिजनेस में खुद की जगह अधिक को लेने के लिए कहेगी, जिससे अनुपमा गुस्सा हो जाएगी। अनुपमा कहेगी कि वो अपनी मर्जी से अपनी जगह अधिक को काम पर नहीं भेज सकती।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल के जेब से गिरेगी सिगरेट

फिर जैसे ही रोमिल नाश्ते की मेज से उठएगा, वैसे ही उसकी जेब से सिगरेट का एक पैकेट गिर जाएगा। इसे देख अनु उसे समझाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि ये गलत चीज है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल को समझाएगी अनु

अनु उसे समझाएगी कि अगर उसे किसी चीज की लत लगानी है तो वो म्यूजिक की होनी चाहिए। इसके बाद अनु उसे याद दिलाएगी कि वो कितनी खूबसूरती से गिटार बजाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपल को अच्छे से सबक सिखाएगी लीला

दूसरी ओर शाह हाउस में लीला, डिंपल को अपने हिस्से में सफाई करने के लिए कहेगी, जिसकी वजह से डिंपल, समर के लिए नाश्ता नहीं बना पाएगी। ऐसे में समर लाली के हाथ का बना खाना खाकर जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपल चुराएगी खाना

वहीं सफाई करने के बाद डिंपल को भूख लग जाएगी और वो चोरी से शाह के किचन से ढोकला चुराकर खा लेगी। लीला उसे खाना चुराते हुए देख लेगी, लेकिन कुछ कहेगी नहीं।

Image credits: Social Media

इन 10 हिंदी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार, आपकी फेवरेट कौन सी ?

GHKKPM Spoiler: इस दिन होगी सवि-ईशान के प्यार की शुरुआत

Anupamaa के 3 Twist: काव्या लेगी वनराज से तलाक

काव्या की ऐसे होगी मौत? Anupama में आएंगे 6 Big Twist