Hindi

Anupamaa के 3 Twist: काव्या लेगी वनराज के तलाक

Hindi

पाखी देगी शादी को एक और मौका

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अधिक इमोशनल कार्ड खेल रहा है। वहीं पाखी अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु को होगी पाखी की चिंता

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को अपनी बेटी पाखी के भविष्य की चिंता होगी, लेकिन अनुज, अनु को समझाएगा कि वो इस मामले को सावधानी से संभाले।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल बताएगा गिटार

इन सब के बीच अनु किसी को गिटार बजाते हुए सुनेगी। फिर वो दोनों रोमिल के कमरे में जाएंगे। जहां वो गिटार बजा रहा होगा। फिर रोमिल बताएगा कि उसने ये ऑनलाइन सीखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या की तबियत हो जाएगा खराब

वहीं शाह फैमिली में वनराज और काव्या के बीच में भी चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। ऐसे में काव्या की तबीयत खराब हो जाएगी, जिसके बाद लीला, वनराज से कहेगी कि वो जाकर काव्या को देखे।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या लेगी बड़ा डिसीजन

जब से वनराज को पता चला है कि काव्या उसके नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। तब से वो उससे बात नहीं करता है। ऐसे में काव्या बड़ा डिसीजन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या लेगी वनराज से तलाक

काव्या घुट-घुट कर इस शादी में नहीं रहेगी और वनराज से तलाक मांग लेगी। काव्या कहेगी कि वो बिना प्यार के इस शादी में नहीं रह सकती है। यह सुनकर वनराज टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या फैसला लेगा वानराज?

वनराज सोचेगा कि वो काव्या को छोड़ना नहीं चाहता है, लेकिन वो किसी और के बच्चे को स्वीकार भी नहीं कर सकता है। वहीं अब आने वाले दिनों में शो में दिखना खास होगा वनराज क्या फैसला लेगा।

Image credits: Social Media

काव्या की ऐसे होगी मौत? Anupama में आएंगे 6 Big Twist

YRKKH के 5 Twists: अबीर के को-पेरेंट्स बनेंगे अभिमन्यु और अक्षरा ?

आखिर क्यों प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं हैं राखी सावंत ?

YRKKH Big Spoiler: अभिमन्यु को ऐसे बेगुनाह साबित करेगी अक्षरा