Hindi

YRKKH Big Spoiler: अभिमन्यु को ऐसे बेगुनाह साबित करेगी अक्षरा

Hindi

अभिनव की हुई मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अभिमन्यु को जेल हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा बनेगी अभिमन्यु की वकील

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा को अभिमन्यु की बेगुनाही का सबूत मिल जाएगा, जिस वजह से वो परिवार के खिलाफ जाकर अभिमन्यु की वकील बन जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा बताएगी सबको सच

अक्षरा, अभिमन्यु की तरफ से कई सबूत कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान वो कोर्ट में सबको बताएगी कि अभिमन्यु ने अभिनव की मौत से एक दिन पहले ही अबीर की कस्टडी छोड़ने का फैसला ले लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु पर लगे आरोपों को झूठा साबित करेगी अक्षरा

अक्षरा कहेगी कि अभि, अभिनव को अबीर की कस्टडी दे चुका था। अगर अभिमन्यु, अभिनव को मारना ही चाहता, तो ये कस्टडी नहीं देता। इसी वजह से अभिमन्यु पर लगे सारे आरोप गलत हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कायरव सुनाएगा अभि को खरी खोटी

इसके बाद अक्षरा को सुनवाई की अगली तारीख मिल जाएगी। वहीं सुनवाई खत्म होने के बाद कायरव, अभिमन्यु को खरी खोटी सुनाएगा, लेकिन अक्षरा अभि को सपोर्ट करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा के फैसले से हर कोई रह जाएगा शॉक

फिर अक्षरा कहेगी कि अभिमन्यु का वकील बनने का फैसला उसका खुद का था। ये सुनकर हर कोई शॉक रह जाएगा, वहीं मंजरी भी अभिमन्यु पर भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु करेगा अपनी मां को गलत साबित

वो अभिमन्यु से बोलेगी कि अक्षरा उसका सपोर्ट नहीं कर रही है। वो बस नई चालें चल रही है। ऐसा करके वो तुम्हें सजा दिलवाएगी, ये सब सुनने के बाद अभिमन्यु अपनी मां को गलत बताता है।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 4 Twist: पाखी के सामने क्यों बेबस हो जाएगी अनुपमा

भारत में बैन ये 13 बॉलीवुड फ़िल्में, लेकिन OTT पर कर सकते हैं एन्जॉय

YRKKH के 4 ट्विस्ट: अभिमन्यु से नफरत करने लगेगा अबीर

GHKKPM Twist: ईशान करेगा सवि को सपोर्ट, आयुष-दूर्वा की लगाएगा क्लास