Hindi

YRKKH के 5 Twists: अबीर के को-पेरेंट्स बनेंगे अभिमन्यु और अक्षरा ?

Hindi

अभिमन्यु को हुई जेल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत की वजह से अभिमन्यु को जेल हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा लड़ेगी अभिमन्यु का केस

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, अभिमन्यु को जेल से निकालने के लिए उसकी वकील बन जाएगी और उसके पक्ष में दलीलें पेश करेगी, जिससे ये केस मजबूत हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा पेश करेगी सबूत

अक्षरा कोर्ट में शैफाली बिड़ला के फोन से बना एक वीडियो दिखाएगी, जो अभिमन्यु-अभिनव का पहाड़ी के समय का था। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अभिमन्यु, अभिनव का बचाने की कोशिश करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वीडियो देखकर हर कोई हो जाएगा शॉक

इसके बाद सीरियल में फ्लेशबैक में दिखाया जाता है कि कैसे शैफाली के फोन से ये वीडियो बन गया। अभिमन्यु और अभिनव का वीडियो देखकर हर कोई शॉक रह जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जज करेगी अक्षरा से सवाल

इस दौरान जज अक्षरा से सवाल भी करते हैं कि उन्होंने ये वीडियो पहले क्यों नहीं दिखाया? तब अक्षरा बताती है कि उसके हाथ ये वीडियो पहले नहीं लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट से बाइज्जत बरी हो जाएगा अभिनव

इसके बाद कोर्ट की तरफ से अभिनव की मौत को एक हादसा करार दिया जाता है। कोर्ट अभिमन्यु के पक्ष में फैसला सुनाती है और अभिमन्यु को बाइज्जत बरी किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर से मिलने जाएगा अभिमन्यु

दूसरी ओर अभिमन्यु जेल से निकलकर अबीर से मिलने गोयनका हाउस जाता है, लेकिन अबीर अपने पिता से मिलने के लिए मना कर देता है और घर में छुप जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु और अक्षरा बनेंगे अबीर के को-पेरेंट्स

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु और अक्षरा अबीर के को-पेरेंट्स बनकर उसका ध्यान रखेंगे। वहीं अबीर को डिप्रेशन के लक्षण दिखाई देने लगेंगे।

Image credits: Social Media

आखिर क्यों प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं हैं राखी सावंत ?

YRKKH Big Spoiler: अभिमन्यु को ऐसे बेगुनाह साबित करेगी अक्षरा

Anupamaa के 4 Twist: पाखी के सामने क्यों बेबस हो जाएगी अनुपमा

भारत में बैन ये 13 बॉलीवुड फ़िल्में, लेकिन OTT पर कर सकते हैं एन्जॉय