प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं राखी सावंत! पूर्व पति आदिल ने किया बड़ा खुलासा
TV Aug 22 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
जेल से बाहर आए राखी सावंत के पूर्व पति
राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी जेल से रिहा हो गए हैं। आते ही उन्होंने राखी पर हमला बोलना भी शुरू कर दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
आदिल के राखी पर चौंकाने वाले खुलासे
आदिल ने एक हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनकी मानें तो राखी सावंत का मिसकैरेज का दावा झूठा है।
Image credits: Facebook
Hindi
आदिल का दावा प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं राखी सावंत
आदिल ने इंटरव्यू में दावा किया कि राखी सावंत प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। क्योंकि उन्होंने अपना यूट्रस हटवा दिया है। उनके मुताबिक़, सर्जरी के दौरान वे भी वहां मौजूद थे।
Image credits: Facebook
Hindi
यह है राखी सावंत को लेकर आदिल का पूरा दावा
आदिल कहते हैं, "वह प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है? जब वह एडमिट हुई थी, तब मैं भी हॉस्पिटल में उसके साथ था। उसने उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते अपना यूट्रस हटवा दिया था।"
Image credits: Facebook
Hindi
राखी ने कहा था- उनका मिसकैरेज हुआ
राखी ने जनवरी में दावा किया था कि वे आदिल के बच्चे की मां बनने वाली थीं, लेकिन उन्हें मिसकैरेज हो गया था। इसके कुछ समय बाद राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा और चोरी का आरोप लगाया था।
Image credits: Facebook
Hindi
आदिल ने रेप केस में भी दी सफाई
आदिल पर मैसूर में एक ईरानी महिला ने रेप की शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस केस में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अब आदिल ने इस पर सफाई दी है और दावा किया है कि वह महिला राखी की दोस्त थी।
Image credits: Facebook
Hindi
राखी ने महिला को 3 लाख रुपए दिए?
आदिल ने दावा किया है कि जब वे जेल में थे, तब राखी ने मैसूर जाकर उस महिला से उनके खिलाफ रेप करने के लिए कहा था और इसके उसे 3 लाख रुपए भी दिए थे।