काव्या की ऐसे होगी मौत? Anupama में आएंगे 6 Big Twist
TV Aug 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
शो के 6 बड़े ट्विस्ट
अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा चल रहा है। अधिक और पाखी के रिश्ते का सच पूरे परिवार के सामने आ गया है। जानें शो में आने वाले 6 बड़े ट्विस्ट।
Image credits: star plus
Hindi
जेल जाएगा अधिक ?
पाखी के शरीर पर मारपीट के निशान देखकर सबकी आंखें फट जाती हैं। अनुपमा और वनराज गुस्से में लाल होकर पुलिस बुलाने की बात करते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
पाखी बनेगी पतिव्रता
पाखी के शरीर पर मारपीट के निशान देखकर सबकी आंखें फट जाती हैं। अनुपमा और वनराज गुस्से में लाल होकर पुलिस बुलाने की बात करते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
अधिक की साइड डिंपल
अनुपमा में तोषु और समर, पाखी को घर लाने की बात करते हैं, लेकिन डिंपल अधिक का साइड लेती है। वह बोलती है कि अधिक भाई ऐसे नहीं है, पाखी ने ही कुछ किया होगा।
Image credits: star plus
Hindi
वनराज के पाप
अब कहानी में वनराज को पश्चाताप करते हुए देखा जाएगा। उसे लगेगा कि उसने जो कुछ अनुपमा के साथ किया, उन्हीं पापों की सजा, अब बेटी पाखी को भुगतनी पड़ रही है।
Image credits: star plus
Hindi
वनराज को मिला धोखा
काव्या, अनिरुद्ध के बच्चे से गर्भवती है। इससे वनराज और काव्या के बीच का प्यार खत्म हो जाएगा। वनराज दुखी है कि काव्या ने मूर्ख बनाया और उसे धोखा दिया।
Image credits: star plus
Hindi
काव्या की मौत?
अब काव्या परिवार के बाकी सदस्यों से यह फैक्ट छिपाती नजर आएगी, कि उसकी प्रेग्नेंसी अत्यधिक जोखिम भरी है। बच्चे को जन्म देते समय काव्या की जान जा सकती है।