GHKKPM Spoiler: इस दिन होगी सवि-ईशान के प्यार की शुरुआत
TV Aug 23 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान के सामने आया पूरा सच
'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा हा है कि सवि, धूर्वा का सच सबके सामने ले आती है, जिससे ईशान भड़क जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान लेगा यह फैसला
इसके बाद ईशान, धूर्वा सहित रैगिंग लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज से निकाने का फैसला करेगा, लेकिन सवि, ईशान को ऐसा नहीं करने देगी। फिर ईशान उन्हें एक हफ्ते के लिओ सस्पेंड कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के साथ यह शख्स करेगा फ्लर्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि जीत हासिल करते ही अपनी बहन के साथ जश्न मनाएगी। इस दौरान हारिणी का पति सवि के सात फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा की कहनी जानने की कोशिश करेगी सवि
इसके बाद सवि ईशा से बात करेगी और उसे बताएगी कि उसे पता है कि ईशान, ईशा मैम का ही बेटा है। फिर वो ईशा की कहानी जानने की कोशिश करेगी, लेकिन ईशा बिना कुछ बोले फोन काट देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बेटे की याद में तड़प उठेगी ईशा
सवि की यह सब बातें सुनकर ईशा भी अपने बेटे की याद में तड़प उठेगी। वहीं सवि फैसला करेगी कि वो ईशा और ईशान के बीच की कड़वाहट मिटाकर रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शुरू होगी ईशान-सवि की लव स्टोरी
दूसरी ओर सवि को देखकर ईशान को बार-बार अपने बचपन की यादें आने लगेंगी। इसी बीच सवि गणेश चतुर्थी का जश्न मनाएगी और तभी शुरू होगी दोनों की लव स्टोरी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब देखना खास होगा कि ईशान और सवि की नजदीकियां ईशा और ईशान के रिश्ते को सही कर पाएगी या नहीं।