Hindi

Anupamaa के 4 Twist: पाखी को ऐसे सपोर्ट करेगा रोमिल

Hindi

अधिक के साथ रहेगी पाखी

'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी लगातार फिजिकल एब्यूज का सामना करने के बावजूद अधिक के साथ रहने पर अड़ी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी को बातों में फंसाएगा अधिक

अब शो में दिखाया जाएगा कि अधिक, पाखी से माफी मांगेगा और फिर पाखी उसे मांफ कर देगी। इसके बाद अधिक, पाखी को अपनी बातों में फंसाकर उससे अपना काम निकलवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी करेगी खुलासा

रोमिल-पखी एक दूसरे से बात करेंगे। उसी दौरान पाखी खुलासा करेगी कि वो अधिक के साथ इसलिए रहना चाहती है क्योंकि वो अपने परिवार को गलत साबित करना चाहती है। वो दोनों की शादी के खिलाफ थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल देगा पाखी को सलाह

रोमिल उसे अधिक को छोड़ने को कहता है, तो पाखी कहती है कि लोग बदल जाते हैं और वो अधिक को वह मौका देने के लिए तैयार है। रोमिल कहता है कि धूम्रपान-शराब की तरह शारीरिक शोषण भी एक लत है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल देगा पाखी को सुझाव

फिर रोमिल, पाखी को सुझाव देता है कि उसे टेस्ट करना चाहिए कि क्या अधिक वास्तव में उससे प्यार करता है या नहीं। वह कहता है अधिक बदलता है तो यह अच्छी बात है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल-पाखी मिलाएंगे हाथ

और अगर नहीं तो उसे आवाज उठाने की जरूरत है। इसके बाद रोमिल, पाखी के साथ खड़े रहने और उसकी रक्षा करने का वादा करता है। वहीं अनुपमा उन्हें हाथ मिलाते हुए देख लेगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी करेगी शिकायत

दूसरी ओर अनु शाह हाउस जाएगी, जहां डिंपी अपने घर के हिस्से में बिजली की कमी के बारे में उससे शिकायत करेगी। इसके बाद सब उसे बिजली बिल चुकाने के लिए कहने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ऐसे लेगी बदला

इसके बाद अनु उसे याद दिलाएगी कि वो वही थी, जिसे फैमिली से अलग रहना था। अनु की इस बात से डिंपी गुस्सा हो जाएगी, क्योंकि वो अनुपमा की चाल को हजम नहीं कर पाएगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler alert: पाखी पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा

इन 10 हिंदी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार, आपकी फेवरेट कौन सी ?

GHKKPM Spoiler: इस दिन होगी सवि-ईशान के प्यार की शुरुआत

Anupamaa के 3 Twist: काव्या लेगी वनराज से तलाक