GHKKPM के 3 Twist: सवि के सामने ईशान ने इस लड़की से की दूसरी सगाई
TV May 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान कर रहा दूसरी शादी
गुम है किसी के प्यार में ड्रामा खत्म नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि भोसले फैमिली ईशान और रीवा की सगाई मंदिर में करवाने का फैसला लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि का ऐसे होगा सामना
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान जब मंदिर जा रहा होगा, तब उसकी गाड़ी खराब हो जाएगी। फिर वो बस लेगा और तभी उसे सवी मिल जाएगी और वो भी मंदिर जा रही होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को लगेगी चोट
इस दौरान सवी को चोट लग जाएगी। ऐसे में ईशान, सवि का ध्यान रखेगा। इस दौरान ईशान जबरदस्ती उसे गोद में उठा लेगा। इस पर सवि बोलेगी कि फिक्र क्यों कह रहे हो। मैं तलाक दे चुकी हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के साथ जबरदस्ती करेगा ईशान
इस पर ईशान बोलेगा कि उसकी फिक्र किसी कागज की मोहताज नहीं है। किसी का दर्द महसूस करने के लिए उससे रिश्ता होना जरूरी नहीं है। फिर ईशान जबरदस्ती सवि को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे मजबूत होगा ईशान-सवि का रिश्ता
इस दौरान वहां मौजूद पंडित जी कहेंगे कि जो पति-पत्नी ऐसा करते हैं उनका रिश्ता 7 जन्म का होता है। ईशान को सवि को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़ते देख सभी का दिमाग खराब हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रीवा को आएगा गुस्सा
वहीं रीवा भी अपना आपा खो देगी और सवि को खरी-खोटी सुनाने लगेगी। ऐसे में सवी जवाब में कहेगी कि वो जानबूझ कर नहीं आई। फिर सभी ईशान से सगाई करने के लिए कहेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
फिर ईशान की रीवा से सगाई होगी। ऐसे में सवी गुस्से में ढोल बजाएगी। अब देखा खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले हैं।