Rakhi Sawant पर हमला? गुप्त स्थान पर ट्रांसफर, EX हसबैंड का बड़ा दावा
Hindi

Rakhi Sawant पर हमला? गुप्त स्थान पर ट्रांसफर, EX हसबैंड का बड़ा दावा

राखी सावंत कथित तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट हैं
Hindi

राखी सावंत कथित तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट हैं

राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया था कि उन्हें दिल में दर्द और पेट में 10 सेमी का ट्यूमर है।

Image credits: instagram
  राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने बताया वे अब ठीक हो रही हैं।
Hindi

राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने बताया वे अब ठीक हो रही हैं।

Image credits: instagram
राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश  का दावा
Hindi

राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश का दावा

रितेश ने इसके साथ एक नया दावा किया है। उन्होंने बताया कि राखी को जान से खत्म किया जा सकता है। उन पर अटैक भी हो चुका है।

Image credits: @RakhiSawantinstagram
Hindi

हमले के बाद राखी सावंत को किया गया शिफ्ट

रितेश ने एक वीडियो में ये दावा किया है कि जब वे अस्पताल में थी तो उनपर हमला हुआ था। इसके बाद उन्हें सीक्रेट प्लेस पर ले जाया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

राखी कमरे में घुसकर किया हमला ?

रितेश ने बताया कि उनकी पहचान बताकर कोई बंदा राखी से मिलने आया था। इसके बाद वो उनके कमरे में भी घुस गया, उन्हें मारने की कोशिश की । इस दावे की पुलिस ने कोई कंफर्मेशन नहीं की है। 

Image credits: @RakhiSawantinstagram
Hindi

राखी सावंत की दी हेल्थ अपडेट

रितेश ने बताया कि राखी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि उन्हें गुप्त स्थान पर रखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

राखी सावंत का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक

रितेश ने ये भी बताया कि राखी का अकाउंट भी हैक कर लिया गया है। जिसे रिकवर नहीं किया जा सका है।

Image credits: instagram

Panchayat 3 इस वजह से हुआ लेट, Jitendra चुप, Neena Gupta ने बता दी वजह

GHKKPM में यह शख्स बना नया विलेन, आएंगे बड़े TWIST

Panchayat 3की Rinkiने बढ़ाई Nautapa में गर्मी,सचिव जी से लड़ाएंगी इश्क

YRKKH Maha Twist: अरमान ऐसे दिखाएगा अभीरा को नीचा