Hindi

गोविंदा का वो भांजा, जिसने वन नाइट स्टैंड वाली लड़की से की शादी!

Hindi

गोविंदा के भांजे की दिलचस्प लव स्टोरी

गोविंदा ने भले ही पर्दे पर कई रोमांटिक फ़िल्में की हों। लेकिन उनका एक भांजा इस मामले में उनसे दो कदम आगे निकला। इसने रील नहीं, बल्कि रियल लाइफ वाले रोमांस से सुर्खियां बटोरीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है गोविंदा का वह भांजा, जिसका रोमांस चर्चा में रहा?

हम गोविंदा के जिस भांजे की बात कर रहे हैं, वे कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक हैं। सब जानते हैं कि उनकी पत्नी का नाम कश्मीरा शाह है। लेकिन उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।

Image credits: Social Media
Hindi

वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी कृष्णा की लव स्टोरी

कृष्णा-कश्मीरा यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड से शुरु हुई थी। एक मैगजीन के इंटरव्यू में कश्मीरा ने माना था कि दोनों पहली बार एक फिल्म के सेट पर मिले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा को जानती भी नहीं थीं कश्मीरा शाह

कश्मीरा ने 2012 में सिने ब्लिट्ज को बताया था कि वे फिल्म से पहले कृष्णा को जानती भी नहीं थीं। उन्हें बस इतना पता था कि वे गोविंदा के भांजे के साथ काम करने जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा ने सुनाया था वन नाइट स्टैंड का किस्सा

कृष्णा ने इसी बातचीत में वन नाइट स्टैंड का किस्सा बताया था और कहा था कि उस एक रात के बाद कश्मीरा उनका खूब ख्याल रखने लगी थीं। यहां तक कि वे उनके लिए खाना तक लाने लगी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर ऐसा हुआ क्या था उस रात?

बकौल कृष्णा, "कश्मीरा शुरुआत से ही मुझे हिंट दे रही थी। एक दिन जब हम वैन में थे और लाइट बंद थी तो मैंने कहा- 'अब क्या करें?' कश्मीरा ने इशारा दिया और कहा, "क्यों, कुछ करें।"

Image credits: Social Media
Hindi

2013 में हुई कृष्णा और कश्मीरा की शादी

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी फिल्म 'और पप्पू पास हो गया' के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों तकरीबन 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और 2013 में उन्होंने शादी कर ली।

Image credits: Social Media

एक-एक करके इन 10 STARS ने छोड़ा Anupamaa, अब यह मेन कैरेक्टर हुआ बाहर

YRKKH: अरमान-अभीरा का प्यार ऐसे लेगा नया मोड़, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

वो 8 एक्टर्स, जिन्होंने 2024 में छोड़े TV शोज, अब कर रहे हैं ऐसा काम

इन 10 TV शोज का 2024 में रहा जलवा, जबरदस्त ट्विस्ट से किया इम्प्रेस