Hindi

YRKKH: अरमान-अभीरा का प्यार ऐसे लेगा नया मोड़, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

Hindi

अभीरा लेगी यह अहम फैसला

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, मनीष और अभीर की बातों में आकर अरमान से तलाक लेने के लिए राजी हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान का होगा बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि तलाक के पेपर्स देखकर अरमान का बुरा हाल हो जाता है। इसके बाद अभीरा गलती से शराब पी लेगी और फिर पोद्दार हाउस जाकर खूब तमाशा करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग अभीरा-अरमान को करेंगे दूर

वहीं दूसरी तरफ अरमान गोयनका हाउस जाएगा और अभीरा को मिलने के लिए बुलाता है, लेकिन मनीष-अबीर उसे अभीरा से मिलने नहीं देते हैं और फिर अरमान को पुलिस की धमकी देने लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान के सामने आएगी यह सच्चाई

इसके बाद अरमान वहां से चला जाएगा। फिर अरमान को पता चलेगा कि अभीरा पोद्दार हाउस आई थी। इस वजह से वो उससे मिलने नहीं आई।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा को आएगा गुस्सा

वहीं अभीरा के इस तमाशे से दादी सा काफी गुस्सा हो जाएंगी और परिवार वालों से उसकी बुराई करने लगेंगे। अरमान को लगता है कि अभीरा उससे मिलने आई थी। इस वजह से उसे एक उम्मीद मिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग हो जाएंगे अभीरा के दीवाने

आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का सोचेगी और फिर कॉलेज जॉइन कर लेगी। इस दौरान सभी लोग अभीरा को देखकर फिदा हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अभीरा को मनाने के लिए अरमान कॉलेज में गेस्ट टीचर बनकर जाएगा और फिर दोनों के प्यार में एक नया मोड़ आएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

वो 8 एक्टर्स, जिन्होंने 2024 में छोड़े TV शोज, अब कर रहे हैं ऐसा काम

इन 10 TV शोज का 2024 में रहा जलवा, जबरदस्त ट्विस्ट से किया इम्प्रेस

इन 10 वेब सीरीज ने मारी OTT पर बाजी, सबको पछाड़ ये बनी NO.1

इन 8 एक्ट्रेस को दिखाया ठेंगा, urfi javed बनेंगी एकता कपूर की नागिन 7