Anupamaa Maha SPOILER: 2 नए STARS की होने वाली है शो में एंट्री
TV Jan 07 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
गिरती जा रही अनुपमा की टीआरपी
अनुपमा की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसे में शो के मेकर्स इसकी टीआरपी सुधारने के लिए इसकी कहानी में बदलाव कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी 2 नए एक्टर्स की एंट्री
ऐसे में राजन शाही 'अनुपमा' में दो नए कलाकारों की एंट्री कराने वाले हैं, जिनसे शो में ट्विस्ट आएगा। दरअसल कुछ दिन पहले शो में प्रेम की बहन प्रार्थना देखने की एंट्री हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
मेकर्स कर रहे यह प्लान
वहीं अब मेकर्स प्रेम के पूरे परिवार को दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब प्रेम के मां और पापा भी दिखाई देने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग लाएंगे शो में ट्विस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में झलक देसाई और राहिल आलम एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में इनके आने से शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के सामने आएगा यह सच
वहीं अनुपमा को शक होता है कि प्रेम का कोठारी परिवार से कोई कनेक्शन है। ऐसे में आने वाले दिनों में अनुपमा के सामने ये सच भी आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इन दिनों शो में प्रेम, राही और माही का लव ट्राई एंगल दिखाया जा रहा। ऐसे में मेकर्स अब जल्द ही प्रेम और राही की शादी करा देंगे, जिससे शो में एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिलेगा।