अनुपमा की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसे में शो के मेकर्स इसकी टीआरपी सुधारने के लिए इसकी कहानी में बदलाव कर रहे हैं।
ऐसे में राजन शाही 'अनुपमा' में दो नए कलाकारों की एंट्री कराने वाले हैं, जिनसे शो में ट्विस्ट आएगा। दरअसल कुछ दिन पहले शो में प्रेम की बहन प्रार्थना देखने की एंट्री हुई थी।
वहीं अब मेकर्स प्रेम के पूरे परिवार को दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अब प्रेम के मां और पापा भी दिखाई देने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में झलक देसाई और राहिल आलम एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में इनके आने से शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।
वहीं अनुपमा को शक होता है कि प्रेम का कोठारी परिवार से कोई कनेक्शन है। ऐसे में आने वाले दिनों में अनुपमा के सामने ये सच भी आ जाएगा।
इन दिनों शो में प्रेम, राही और माही का लव ट्राई एंगल दिखाया जा रहा। ऐसे में मेकर्स अब जल्द ही प्रेम और राही की शादी करा देंगे, जिससे शो में एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिलेगा।