Hindi

MAHA Drama: Jhanak को छोड़ इस शख्स के साथ विदेश शिफ्ट होगा अनिरुद्ध

Hindi

झनक से इस शख्स ने किया प्यार का इजहार

झनक में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक का ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में ऑपरेशन से पहले अनिरुद्ध ने अपने झनक से अपने दिल का हाल बता दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक ठुकराएगी अनिरुद्ध का प्यार

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को ऐसे देखकर आदित्य गुस्सा हो जाएगा। वहीं ऑपरेशन के बाद झनक, अनिरुद्ध के प्यार को ठुकरा देगी और उसे बुरा भला कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को खरी खोटी सुनाएगी झनक

झनक कहेगी कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां नहीं बनने वाली हूं, नहीं तो मुझे डर रहता कि मेरा बच्चा भी तुम्हारे जैसा न हो जाए। ऐसे में अनिरुद्ध का दिल टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध लेगा यह फैसला

इसके बाद अनिरुद्ध, झनक की यह बातें सुनने के बाद आदित्य से कहेगा कि मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। मैं कभी भी तुम्हारे बीच में नहीं आऊंगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आदित्य होगा खुश

अनिरुद्ध, के जाने के बाद आदित्य काफी खुश हो जाएगा। इसके बाद वो सोचेगा कि वो अकेले झनक का ध्यान रखेगा और वो झनक का अच्छा दोस्त बन जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर अनिरुद्ध वापस अपने घर चला जाएगा और अर्शी से कहेगा कि वो सब कुछ छोड़कर कहीं दूर जाना चाहता है। ऐसे में वो दोनों विदेश में शिफ्ट होने का प्लान बनाएंगे।

Image credits: Social Media

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने OTT के लिए छोड़ दिया TV, अब काट रही बवाल

Megha Barsenge TWISTS: मेघा-अर्जुन की कौन सी चाल में फंसेगा मनोज?

YRKKH Twist: सुहागरात में ऐसे रोमांस करेंगे अरमान-अभीरा, होगा हंगामा

BB18 को इन 9 STARS ने किया रिजेक्ट, इनमें 1 सुपरस्टार की पत्नी भी