Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस जिसने OTT के लिए छोड़ दिया TV, अब काट रही बवाल

Hindi

कौन है कृतिका कामरा

35 साल की एक्ट्रेस कृतिक कामरा बरेली यूपी से है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची और मुंबई आ गईं।

Image credits: instagram
Hindi

कृतिका कामरा का एक्टिंग करियर

कृतिका कामरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल यहां के हम सिकंदर से की। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी कितनी मोहब्बत है से मिली।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी शो कितनी मोहब्बत है पार्ट 2

कृतिका कामरा टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है के पार्ट 2 में भी नजर आईं। हालांकि, शो का दूसरा पार्ट खास कमाल नहीं कर पाया। शो सालभर में ही बंद हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी के लिए छोड़ा टीवी

कृतिका कामरा में कई फेमस सीरियलों में काम किया और टीवी पर अपनी अच्छी पहचान बनाई। फिर उन्होंने ओटीटी के लिए टीवी को अलविदा कह दिया।

Image credits: instagram
Hindi

तांडव सीरीज से किया कृतिका कामरा ने डेब्यू

कृतिका कामरा ने सैफ अली खान की तांडव वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया। सीरीज को काफी पसंद किया गया। इसके बाद से वे एक से बढ़कर एक सीरीज में नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

कृतिका कामरा की वेब सीरीज

कृतिका कामरा ने कौन बनेगी शेखावती, हश हश, बंबई मेरी जान, ग्यारह ग्यारह में नजर आई। वे फिलहाल मटका सिंह सीरीज की शूटिंग कर रही है। कृतिका ओटीटी पर अब एक पॉपुलर नाम है।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी पर कृतिका कामरा का जलवा

कृतिका कामरा ने अपनी सस्पेंस-थ्रिलर और क्राइम वेब सीरीज से ओटीटी पर जलवा दिखाया। पिछले साल आई बंबई मेरी जान अभी भीफिर से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कृतिका कामरा के टीवी शोज

कृतिका कामरा ने कितनी मोहब्बत है, प्यार का बंधन, गंगा की धीज, कुछ तो लोग कहेंगे, एक थी नायिका, प्रेम या पहली चंद्रकांता सहित कई टीवी शोज में काम किया।

Image credits: instagram

Megha Barsenge TWISTS: मेघा-अर्जुन की कौन सी चाल में फंसेगा मनोज?

YRKKH Twist: सुहागरात में ऐसे रोमांस करेंगे अरमान-अभीरा, होगा हंगामा

BB18 को इन 9 STARS ने किया रिजेक्ट, इनमें 1 सुपरस्टार की पत्नी भी

GHKKPM Spoiler: इस वजह से आधी रात को सवी को घर से बाहर निकालेगा रजत