कौन है ये एक्ट्रेस जिसने OTT के लिए छोड़ दिया TV, अब काट रही बवाल
TV Sep 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कौन है कृतिका कामरा
35 साल की एक्ट्रेस कृतिक कामरा बरेली यूपी से है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची और मुंबई आ गईं।
Image credits: instagram
Hindi
कृतिका कामरा का एक्टिंग करियर
कृतिका कामरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल यहां के हम सिकंदर से की। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी कितनी मोहब्बत है से मिली।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी शो कितनी मोहब्बत है पार्ट 2
कृतिका कामरा टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है के पार्ट 2 में भी नजर आईं। हालांकि, शो का दूसरा पार्ट खास कमाल नहीं कर पाया। शो सालभर में ही बंद हो गया था।
Image credits: instagram
Hindi
ओटीटी के लिए छोड़ा टीवी
कृतिका कामरा में कई फेमस सीरियलों में काम किया और टीवी पर अपनी अच्छी पहचान बनाई। फिर उन्होंने ओटीटी के लिए टीवी को अलविदा कह दिया।
Image credits: instagram
Hindi
तांडव सीरीज से किया कृतिका कामरा ने डेब्यू
कृतिका कामरा ने सैफ अली खान की तांडव वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया। सीरीज को काफी पसंद किया गया। इसके बाद से वे एक से बढ़कर एक सीरीज में नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
कृतिका कामरा की वेब सीरीज
कृतिका कामरा ने कौन बनेगी शेखावती, हश हश, बंबई मेरी जान, ग्यारह ग्यारह में नजर आई। वे फिलहाल मटका सिंह सीरीज की शूटिंग कर रही है। कृतिका ओटीटी पर अब एक पॉपुलर नाम है।
Image credits: instagram
Hindi
ओटीटी पर कृतिका कामरा का जलवा
कृतिका कामरा ने अपनी सस्पेंस-थ्रिलर और क्राइम वेब सीरीज से ओटीटी पर जलवा दिखाया। पिछले साल आई बंबई मेरी जान अभी भीफिर से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कृतिका कामरा के टीवी शोज
कृतिका कामरा ने कितनी मोहब्बत है, प्यार का बंधन, गंगा की धीज, कुछ तो लोग कहेंगे, एक थी नायिका, प्रेम या पहली चंद्रकांता सहित कई टीवी शोज में काम किया।