5 प्वाइंट, क्यों दमदार नहीं कपिल शर्मा का The Great Indian Kapil Show
TV Apr 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो
लंबे समय से टीवी से गायब कपिल शर्मा ओटीटी पर अपना नया शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो लेकर आए हैं। शो के पहले गेस्ट रणबीर कपूर और नीतू सिंह थे।
Image credits: instagram
Hindi
कपिल शर्मा के शो के कलाकार
कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो में कुछ कलाकार पिछले शो के हैं तो इस बार कुछ पुराने शोज के स्टार्स की भी एंट्री हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
सुनील ग्रोवर का कमबैक
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से सालों गायब रहे सुनील ग्रोवर इस बार शो नजर आ रहे हैं। वैसे कहा जा रहा है कि इस बार का शो दमदार नहीं है। जानें इससे जुड़ी 5 बातें...
Image credits: instagram
Hindi
1. मार्केटिंग के हिसाब से कपिल शर्मा शो खास नहीं
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो जिस तरह से कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो की मार्केटिंग की गई थी, वैसा इसमें देखने लायक कुछ नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
2. दमदार नहीं सुनील ग्रोवर
सालों बाद कपिल शर्मा के शो नजर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर भी इस बार खास दम नहीं दिखा पा रहा है। उनकी वापसी से शो पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।
Image credits: instagram
Hindi
3. कपिल शर्मा के शो में घिसे पिटे जोक्स
कपिल शर्मा के नए शो में बार-बार घिसे पिटे जोक्स को रिपीट किया जा रहा है, जो दर्शकों को आकर्षित नहीं कर रहे हैं और उन्हें बोरियत महसूस हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
4. कपिल शर्मा शो का सेट
नेटिफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कपिल शर्मा शो के सेट की बात तो यह पुराने शोज के मुकाबले काफी बड़ा है। हालांकि, इसमें कोई खास क्रिएटिविटी नजर नहीं आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
5. कपिल शर्मा का पुराना अंदाज
नए शो भी कपिल शर्मा का पुराना अंदाज ही देखने को मिल रहा है। कपिल की स्टाइल और लुक में कोई खास चेंज देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे शो में कोई नयापन हो।