रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे इस फिल्म में भगवान राम के पिता महाराज दशरथ का रोल निभा रहे हैं।
दूसरी ओर अरुण गोविल इन दिनों चुनाव प्रचार में भी लगे हुए हैं। उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया है और वे उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण गोविल के पास तकरीबन 38 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने फिल्म, टीवी और एंडोर्समेंट से अपनी यह संपत्ति बनाई है।
अगर 'रामायण' के राम, लक्ष्मण और सीता यानी अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया की प्रॉपर्टी की तुलना की जाए तो यहां लक्ष्मण राम पर भारी पड़ते नज़र आ आते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुनील लहरी के पास आज की तारीख में तकरीबन 53 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वे टीवी, फिल्मों, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं।
'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया टोपीवाला के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। बताया जाता है कि वे करीब 35 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।