'मुझे 4 शादियां करने की इजाज़त है, यह हक़ मुझसे कोई नहीं छीन सकता'
Hindi

'मुझे 4 शादियां करने की इजाज़त है, यह हक़ मुझसे कोई नहीं छीन सकता'

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर विवादों में
Hindi

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर विवादों में

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर बहुविवाह पर अपनी बात रखकर विवादों में घिर गए हैं। अपने बयान के लिए उन्हें जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।

Image credits: Social Media
अपने ही शो पर दानिश तैमूर ने दिया विवादित बयान
Hindi

अपने ही शो पर दानिश तैमूर ने दिया विवादित बयान

दानिश तैमूर टीवी पर 'महफ़िल-ए-रमजान' नाम से शो होस्ट करते हैं। हाल ही में शो पर उनकी पत्नी आयज़ा खान बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान परिवार, बच्चों और करियर जैसे मुद्दों पर बात हुई।

Image credits: Social Media
दानिश तैमूर ने दिया बहुविवाह पर रिएक्शन
Hindi

दानिश तैमूर ने दिया बहुविवाह पर रिएक्शन

दानिश तैमूर ने बहुविवाह को लेकर कहा कि उन्हें चार शादियां करने की इजाज़त है। इस दौरान वे यह भी भूल गए कि उनकी पत्नी उनके सामने बैठी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है दानिश तैमूर का बहुविवाह पर स्टेटमेंट

दानिश तैमूर ने कहा, "मैं सबके सामने कह रहा हूं। मुझे इजाज़त है 4 शादियों की...मैं कर नहीं रहा, वो अलग बात है। लेकिन ये इजाज़त मुझे अल्लाह ने दी हुई है। उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता।"

Image credits: Social Media
Hindi

दानिश तैमूर ने तुरंत ही दी बयान पर सफाई

आगे दानिश तैमूर ने पत्नी आयज़ा की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरा प्यार है। इनके लिए मेरी इज्ज़त है कि मैं जिंदगी फिलहाल इनके साथ गुजारना चाहता हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हो रहा दानिश तैमूर का बयान

दानिश तैमूर के बयान वाली वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंटरनेट यूजर्स उनके इस बयान के लिए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं दानिश तैमूर?

दानिश तैमूर पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। 2014 में उनकी शादी आयज़ा खान से हुई थी और कपल के दो बच्चे हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH Drama: अभीरा के पुराने जख्मों को ऐसे कुरेदेगी कावेरी

Anupamaa में यह शख्स लाएगा तूफान, आएंगे 3 TWIST

YRKKH: मां बनने के लिए सारी हदें पार करेगी अभीरा, शो में फिर आएगा लीप

March के थर्ड वीक में एंटरटेनमेंट होगा डबल,6 फिल्में-सीरीज मचाएंगी गदर