ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मां बनना चाहती है। इसलिए वो बसोड़ा का व्रत रखती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा की मंदिर में मुलाकात होगी। ऐसे में दोनों को साथ देखकर कावेरी भड़क जाएगी। हालांकि, इस दौरान सभी उसे रोकने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान अभीरा बीच में आ जाएगी। ऐसे में दादी सा उस खरी खोटी सुनाते हुए कहेंगी कि तुम क्यों मां और बेटे के बीच में आ रही है। इस बाद दादी सा अभीरा को मां न बन पाने पर ताना मारेंगी।
ऐसे में मनीष, अभीरा की साइड लेने लगेगा। तभी वहां पर विद्या पहुंच जाती है और वो कावेरी पोद्दार को अहंकारी बताती है। इसके बाद वो अरमान से घर वापस चलने के लिए कहेगी।
वहीं अभीरा का यह सब सुनकर बुरा हाल हो जाता है। इस दौरान अरमान उसे चुप कराएगा और दादी सा की बातों को ध्यान न देने की सलाह देगा।