TV

पंचायत के प्रहलाद की लव स्टोरी: पहली नज़र का प्यार, अलग धर्म में शादी!

Image credits: Instagram

सुर्खियां बटोर रहे 'पंचायत' के प्रहलाद चाचा

हाल ही में रिलीज हुई 'पंचायत 3' के प्रहलाद चाचा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस रोल में अभिनेता फैजल मलिक नज़र आ रहे हैं। एक बातचीत में फैजल ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया।

Image credits: Instagram

धर्म से हिंदू है फैजल मलिक की पत्नी कुमुद

फैजल मलिक की पत्नी का नाम कुमुद शाही है, जो धर्म से हिंदू हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट बताती हैं कि वे शादी के बाद भी हिंदू परम्पराओं का पालन करती हैं।

Image credits: Instagram

फैजल मलिक की पहली नज़र का प्यार है कुमुद शाही

कुमुद शाही फैजल मलिक की पहली नज़र का प्यार हैं। खुद फैजल ने एक बातचीत में यह खुलासा किया है। आज तक से बातचीत में फैजल ने बताया कि उनकी और कुमुद की पहली मुलाक़ात मुंबई में हुई थी।

Image credits: Instagram

साथ काम करते-करते हुए फैजल-कुमुद को प्यार

फैजल के मुताबिक़, कुमुद मुंबई में उनके साथ ही काम करती थीं। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और जल्दी ही यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

Image credits: Instagram

पांच साल डेटिंग के बाद की फैजल-कुमुद ने शादी

फैजल के मुताबिक़, शादी से पहले कुमुद और उन्होंने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इस तरह उनके रिश्ते को 17 साल हो चुके हैं, जबकि उनकी शादी को 12 साल ही हुए हैं।

Image credits: Instagram

फैजल और कुमुद में कौन ज्यादा रोमांटिक है?

इसी बातचीत में जब फैजल से पूछा गया कि उनमें और कुमुद में ज्यादा रोमांटिक कौन है तो उन्होंने कहा कि उन्हें रोमांस नहीं आता, उनकी पत्नी ज्यादा रोमांटिक है।

Image credits: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं कुमुद शाही

फैजल की पत्नी कुमुद शाही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की हैपनिंग वहां शेयर करती रहती हैं। प्रोफाइल में उन्होंने अपना पूरा नाम कुमुद शाही मलिक लिखा है।

Image credits: Instagram

फैजल मलिक इन फिल्मों में नज़र आ चुके

फैजल को फिल्मों 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'फ्रॉड सैयां', 'अरियप्पू' (मलयालम), 'मस्त में रहने का' और ‘डेढ़ बीघा ज़मीन’  में देखा जा चुका है। वे वेब शो 'ब्लैक विडोज' में भी नज़र आ चुके हैं।

Image credits: Instagram