YRKKH Spoiler Alert: यह शख्स लूटेगा अभीरा की इज्जत
TV May 31 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मजबूरी में अभीरा को करना पड़ा यह काम
YRKKH में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मजबूरी में आकर अभीरा को अरमान की पार्टी में डांस करना पड़ता है। ऐसे में पार्टी में जमकर तमाशा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा चलेगी यह चाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा डांस कर रही होगी, तभी अरमान के पास एक फोन आएगा और वो बाहर चला जाएगा। ऐसे में अभीरा वहां से निकलने के लिए चाल चलती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा सुनाएंगी पुराना किस्सा
दूसरी तरफ रूही की पार्टी में दादी सा पुराने किस्से सुनाएंगी, जिस वजह से रूही बोर हो जाएगी। तभी रूही को पता चलेगा कि अरमान की पार्टी में डांसर गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे अभीरा के साथ बत्तमीजी
इतने में फूफा सा दादी सा को बता देंगे कि अरमान की पार्टी में डांसर गई है। इस पूरे ड्रामे के बीच अरमान के दोस्त अभीरा के साथ बत्तमीजी करना शुरू कर देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा अरमान के दोस्त को जड़ेगी थप्पड़
वहीं अरमान का एक दोस्त अभीरा को अपने साथ डांस करने के लिए कहेगा। वो अभीरा का हाथ भी पकड़ लेगा, जिस वजह से अभीरा उसे थप्पड़ मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान मारेगा दोस्त को थप्पड़
ऐसे में गुस्से में आकर वो लड़का अभीरा पर पानी फेंक देगा। तभी अरमान आएगा और अभीरा को सबसे बचाएगा। वो पहले तो अभीरा को बैंच पर बैठाएगा और फिर अपने दोस्त को खूब मारेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर अरमान, अभीरा पर चिल्लाएगा कि वो यहां क्यों आई। आखिर में अरमान अभीरा को लेकर घर पहुंच जाएगा। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ड्रामा होता है।