Hindi

कौन है 'ठुकरा के मेरा प्यार' की प्रेरणा? जानिए असली नाम

Hindi

2024 की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' 2024 की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज बन गई है। 19 एपिसोड की इस सीरीज की हर तरफ तारीफ़ हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन एपिसोड में दिखी एक लड़की छा गई

'ठुकरा के मेरा प्यार' के तीन एपिसोड में दिखी एक लड़की खूब लाइमलाइट बटोर रही है, जिसने प्रेरणा का किरदार निभाया है। हर कोई जानना चाहता है कि इस लड़की का असली नाम क्या है?

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है 'ठुकरा के मेरा प्यार' की प्रेरणा का असली नाम?

'वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' के सिर्फ तीन एपिसोड में दिखा प्रेरणा का किरदार अंजलि कृष्णा ने निभाया है। वही प्रेरणा, जो कुलदीप (धवल ठाकुर) को IAS बनने प्रेरित करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं अंजलि कृष्णा?

24 साल की अंजलि कृष्णा पेशे से मॉडल हैं, जिन्हें कई कमर्शियल्स में देखा जा चुका है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके कमर्शियल्स की झलक देखी जा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा आडवाणी संग काम कर चुकीं अंजलि कृष्णा

अंजलि कृष्णा ने कियारा आडवाणी के साथ AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के कमर्शियल में काम किया है। वे ग्लो एंड लवली जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन में भी दिखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकीं अंजलि कृष्णा

अंजलि कृष्णा को एक्ट्रेस के तौर पर अल्तमश फरीदी के 'अब्र-ए-करम' और शाहिद माल्या के 'बारिश' जैसे म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं अंजलि कृष्णा

अंजलि कृष्णा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.89 लाख फॉलोअर्स हैं। यहां वे अपने फोटोशूट्स, विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो आदि शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram

गोविंदा का वो भांजा, जिसने वन नाइट स्टैंड वाली लड़की से की शादी!

एक-एक करके इन 10 STARS ने छोड़ा Anupamaa, अब यह मेन कैरेक्टर हुआ बाहर

YRKKH: अरमान-अभीरा का प्यार ऐसे लेगा नया मोड़, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

वो 8 एक्टर्स, जिन्होंने 2024 में छोड़े TV शोज, अब कर रहे हैं ऐसा काम