द कपिल शर्मा का हर सीज़न बेहद एंटरटेनिंग होता है । हालांकि नेटफ्लिक्स पर इसका हालिया सीज़न फ्लॉप शो साबित हुआ है।
कपिल शर्मा ने कथित तौर पर एक फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को थप्पड़ मार दिया था । इसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था।
सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद अली असगर ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया था ।
अब जब सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो में वापस लौट आए हैं तो अली असगर की वापसी के चर्चे हैं।
अली असगर ने कहा फिलहाल उन्हें खुद इस बारे में जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने कपिल शर्मा को अपने करियर को आग बढ़ाने में के लिए थैंक्स कहा है।
कपिल शर्मा शो में इनवाइट किए जाने के सवाल पर अली असगर ने कहा कि हां वे इस शो में जरुर जाएंगे।
कपिल शर्मा शो में वापसी पर अली असगर ने कहा, मैं फ्यूचर के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन इस समय अपने चैट शो चड्डी बडी में बिजी हूं ।
पंचायत के प्रहलाद की लव स्टोरी: पहली नज़र का प्यार, अलग धर्म में शादी!
YRKKH Spoiler Alert: यह शख्स लूटेगा अभीरा की इज्जत
Anupamaa Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
तारक मेहता...के टप्पू को मिला प्यार, कभी बबीता जी संग थे इश्क के चर्चे