TV

Kapil Sharma show में इस कॉमेडियन की होगी वापसी ? कप्पू को कहा थैंक्स

Image credits: @AliAsgar instagram

क्या फ्लॉप हो गया कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा का हर सीज़न बेहद एंटरटेनिंग होता है । हालांकि नेटफ्लिक्स पर इसका हालिया सीज़न फ्लॉप शो साबित हुआ है।

Image credits: Social Media

सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा ने किया बेइज्जत

कपिल शर्मा ने कथित तौर पर एक फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को थप्पड़ मार दिया था । इसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media

अली असगर ने भी शो से ली इजाज़त

सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद अली असगर ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया था ।

Image credits: @AliAsgar instagram

अली असगर की होगी घर वापसी

अब जब सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो में वापस लौट आए हैं तो अली असगर की वापसी के चर्चे हैं।

Image credits: @AliAsgar instagram

अली असगर ने कपिल शर्मा को कहा थैंक्स

अली असगर ने कहा फिलहाल उन्हें खुद इस बारे में जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने कपिल शर्मा को अपने करियर को आग बढ़ाने में के लिए थैंक्स कहा है।

Image credits: @AliAsgar instagram

अली असगर चैट शो ‘चड्डी बडी’ की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Image credits: @AliAsgar instagram

कपिल शर्मा के लिए अली असगर की हां

कपिल शर्मा शो में इनवाइट किए जाने के सवाल पर अली असगर ने कहा कि हां वे इस शो में जरुर जाएंगे।

Image credits: @AliAsgar instagram

अपना खुद का शो लगा रहे अली असगर

कपिल शर्मा शो में वापसी पर अली असगर ने  कहा, मैं  फ्यूचर के  बारे में  तो नहीं जानता, लेकिन इस समय अपने चैट शो चड्डी बडी में बिजी हूं ।

Image credits: @AliAsgar instagram

अली असगर ने कपिल शर्मा द्वारा मौका दिए जाे पर उनका आभार भी जताया है।

Image credits: @AliAsgar instagram