Hindi

Anupama Spoiler: शाह हाउस में नया बखेड़ा, किसकी अक्ल ठिकाने लगाएगी अनु

Hindi

क्या चल रहा अनुपमा में

रूपाली गांगुली के शो अनुपमा अपने नए ट्वीस्ट और टर्न्स की वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में एक तरफ अनु-अनुज की कहानी चल रही है तो दूसरी ओर तोषू मालिक बनने की फिराक में है।

Image credits: instagram
Hindi

साथ वक्त बिता रहे अनु-अनुज

अनुपमा में दिखाया कि अनुज ठीक हो गया है और वो अनु के साथ वक्त बिता रहा है। दोनों अपनी बेटी आध्या के साथ बेहद खुश हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज हुआ गायब

अनुपमा में दिखाया कि वनराज काफी दिनों से गायब है और उसकी कोई खोज खबर नहीं है। वनराज के शाह हाउस से गायब होते ही तोषू घर में अपना रंग दिखाने लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

शाह हाउस में हंगामा

वनराज के गायब होने के बाद शाह हाउस में तमाशा होता है और तोषू अपने बाप को भगोड़ा कहता और खुद को शाह गाउस का मुखिया बताता है।

Image credits: instagram
Hindi

तोषू की हरकतों से परेशान सभी

अनुपमा में दिखाया कि तोषू की हरकतों से सभी परेशान हो जाते हैं। वो सबपर हुक्म चलाने का कोशिश करता है। बा-बापूजी को जोरदार धक्का लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

अनु की शाह हाउस में वापसी

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में हो रहे हंगामे की खबर सुनते ही अनु अपना सारा सामान लेकर वहां आ जाती है। अनु को देखते ही तोषू के होश उड़ जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा अनुपमा में आगे

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अनु शाह हाउस पहुंतचे ही तोषू की अक्ल ठिकाने लगाएगी। ये देखना मजेदार होगा इस पूरे तमाशे में बा किसको थप्पड़ मारेगी।

Image credits: instagram

उसका इरादा गलत था, धक्का दिया और.. TV की अंगूरी भाभी का शॉकिंग खुलासा

10Cr सालाना कमाती है श्वेता तिवारी, आलीशान घर और करोड़ों की हैं Cars

थ्रिलर-सस्पेंस का तड़का, OTT पर गदर करने आ रहीं 7 वेब सीरीज-फिल्में

YRKKH धमाका: खुलेगा इतने दिनों से छुपा अभिरा का राज, इसके उड़ेंगे होश