Anupama Spoiler: शाह हाउस में नया बखेड़ा, किसकी अक्ल ठिकाने लगाएगी अनु
TV Sep 06 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
क्या चल रहा अनुपमा में
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा अपने नए ट्वीस्ट और टर्न्स की वजह से लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में एक तरफ अनु-अनुज की कहानी चल रही है तो दूसरी ओर तोषू मालिक बनने की फिराक में है।
Image credits: instagram
Hindi
साथ वक्त बिता रहे अनु-अनुज
अनुपमा में दिखाया कि अनुज ठीक हो गया है और वो अनु के साथ वक्त बिता रहा है। दोनों अपनी बेटी आध्या के साथ बेहद खुश हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वनराज हुआ गायब
अनुपमा में दिखाया कि वनराज काफी दिनों से गायब है और उसकी कोई खोज खबर नहीं है। वनराज के शाह हाउस से गायब होते ही तोषू घर में अपना रंग दिखाने लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
शाह हाउस में हंगामा
वनराज के गायब होने के बाद शाह हाउस में तमाशा होता है और तोषू अपने बाप को भगोड़ा कहता और खुद को शाह गाउस का मुखिया बताता है।
Image credits: instagram
Hindi
तोषू की हरकतों से परेशान सभी
अनुपमा में दिखाया कि तोषू की हरकतों से सभी परेशान हो जाते हैं। वो सबपर हुक्म चलाने का कोशिश करता है। बा-बापूजी को जोरदार धक्का लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
अनु की शाह हाउस में वापसी
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में हो रहे हंगामे की खबर सुनते ही अनु अपना सारा सामान लेकर वहां आ जाती है। अनु को देखते ही तोषू के होश उड़ जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अनुपमा में आगे
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अनु शाह हाउस पहुंतचे ही तोषू की अक्ल ठिकाने लगाएगी। ये देखना मजेदार होगा इस पूरे तमाशे में बा किसको थप्पड़ मारेगी।