Hindi

TV से हुए बंद, पर OTT पर राज कर रहे यह 8 शो, चौथा नाम देख होंगे हैरान

Hindi

साथ निभाना साथिया

टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो के बंद होने के बावजूद लोग इसे ओटीटी पर खूब देखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां हम कहां तुम

कहां हम कहां तुम को ऑफ एयर हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी इसे ओटीटी पर देखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्यार की ये एक कहानी

प्यार की ये एक कहानी का लोगों पर जबरदस्त क्रेज था। इसे लोग आज भी ओटीटी पर खूब देखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिया और बाती हम

दिया और बाती हम को बंद हुए कई साल हो गए हैं। हालांकि, यह शो ओटीटी की दुनिया में राज करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमली

इमली आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। लोग इसे खूब पसंद करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पांड्या स्टोर

पांड्या स्टोर का नाम भी इस लिस्ट में है। यह भी ओटीटी पर खूब देखा जाता है।

Image credits: Social Media

रोंगटे खड़े करेगी Sector 36, देखने से पहले जानें मूवी के 5 खास Point

अनन्या पांडे-वीर दास तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Call Me Bae के स्टार्स

ये 10 वेब सीरीज मचा रहीं धमाल! अनन्या की Call Me Bae को मिले इतने व्यू

YRKKH Spoiler Alert: अभीरा की यह सच्चाई आई सबके सामने, हुआ खूब हंगामा