GHKKPM Maha Twist: इस वजह से कॉलेज छोड़ने का फैसला करेगी सवि
TV Oct 03 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि ने किया जीजा का पर्दाफाश
'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि अपने जीजा की काली कर्तूतें सबके सामने ले आती है, जिससे सभी शॉक रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या देखा सवि ने?
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, आयुष और उसके दोस्तों को एक्जाम में नकल करते हुए देख लेगी। वहीं दूर्वा और कबीर के पास भी चीटिंग के लिए खूब पर्चियां होंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
टीचर्स नहीं लेते कोई एक्शन
यह सब देखकर सवि को लगता है कि बाकी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। वहीं वहां मौजूद टीचर्स भी यह सब देखेंगे, लेकिन वो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को मिली सजा
इन चीजों को देख सवि परेशान हो जाएगी। इसके बाद वो इसके खिलाफ स्टैंड लेगी और टीचर्स को इस बारे में बताएगी। यह सब सुनकर टीचर उस पर चिल्ला देंगे और उसे क्लास से बाहर निकाल देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हुई इमोशनल
इसके बाद सवि को बहुत बुरा महसूस होगा क्योंकि वो अपने पेरेंट्स को प्राउड फील करवाना चाहती है और ऐसा हो नहीं पा रहा है। फिर वो अपने पेरेंट्स की कब्र पर जाएगी और वहां पर खूब रोएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा सवि को सपोर्ट
इसके बाद वो कॉलेज छोड़ने का फैसला लेगी, लेकिन ईशान उसे रोक देगा। ईशान उसे सपोर्ट करने का वादा करेगा और उसकी इच्छा पूरी करने में मदद करेगा।