ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है और अपनी लाइफ गरीबी में बिता रहे हैं।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के पैर में चोट लग जाएगी, लेकिन पैसों की वजह से वो डॉक्टर के यहां नहीं जा पाएगी। यह सब देखकर मनीषा बहुत परेशान हो जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में रोहित, रूही के सामने खुलासा करेगा कि कैसे कावेरी और विद्या ने हमेशा अरमान का फायदा उठाया है और उसका खिलौने की तरह इस्तेमाल किया है।
वहीं अरमान को नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में वो अपनी पहली कमाई से शिवानी के लिए साड़ी तो वहीं अभीरा के लिए सैंडल गिफ्ट के रूप में लेकर आएगा।
इसके बाद अरमान, अभीरा को अपने हाथ से सैंडल पहनाएगा, लेकिन वो नहीं पहनेगी और अपनी चोट छुपाने लगेगी। फिर वो पेनकिलर खाकर सैंडल पहनेगी।
फिर अरमान-अभीरा एक शादी में जाकर जमकर डांस करेंगे। इस दौरान अरमान को अभीरा के पैर में लगी चोट के बारे में पता चल जाएगा, जिससे अरमान, अभीरा से नाराज हो जाएगा।