YRKKH Tufaan: इस वजह से अरमान हो जाएगा अभीरा से नाराज
Hindi

YRKKH Tufaan: इस वजह से अरमान हो जाएगा अभीरा से नाराज

अरमान-अभीरा ऐसे गुजार रहे अपनी लाइफ
Hindi

अरमान-अभीरा ऐसे गुजार रहे अपनी लाइफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है और अपनी लाइफ गरीबी में बिता रहे हैं।

Image credits: Social Media
अभीरा के पैर में लगेगी चोट
Hindi

अभीरा के पैर में लगेगी चोट

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के पैर में चोट लग जाएगी, लेकिन पैसों की वजह से वो डॉक्टर के यहां नहीं जा पाएगी। यह सब देखकर मनीषा बहुत परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
रूही के सामने होगा यह खुलासा
Hindi

रूही के सामने होगा यह खुलासा

वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में रोहित, रूही के सामने खुलासा करेगा कि कैसे कावेरी और विद्या ने हमेशा अरमान का फायदा उठाया है और उसका खिलौने की तरह इस्तेमाल किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान सबके लिए लाएगा यह गिफ्ट

वहीं अरमान को नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में वो अपनी पहली कमाई से शिवानी के लिए साड़ी तो वहीं अभीरा के लिए सैंडल गिफ्ट के रूप में लेकर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा, अरमान से छुपाएगी यह बात

इसके बाद अरमान, अभीरा को अपने हाथ से सैंडल पहनाएगा, लेकिन वो नहीं पहनेगी और अपनी चोट छुपाने लगेगी। फिर वो पेनकिलर खाकर सैंडल पहनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

फिर अरमान-अभीरा एक शादी में जाकर जमकर डांस करेंगे। इस दौरान अरमान को अभीरा के पैर में लगी चोट के बारे में पता चल जाएगा, जिससे अरमान, अभीरा से नाराज हो जाएगा।

Image credits: Social Media

Spoiler Alert: राही की शादी में इस शख्स से माफी मांगेगी Anupamaa

YRKKH: वकालत छोड़ यह काम करेगा अरमान, आएंगे 2 TWIST

इतनी है Celebrity Masterchef के कंटेस्टेंट की नेटवर्थ, जाने TOP पर कौन

राही की शादी में होगा जबर्दस्त ड्रामा, इसका पर्दाफाश करेगी Anupamaa