ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा अभीरा को खरी खोटी सुनाती है। इस वजह से अरमान काफी गुस्सा हो जाता है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मां बनना चाहती है। इस वजह से वो तरह-तरह के व्रत रख रही है। यह सब देखकर अरमान-अभीरा पेरेंट्स बनने का फैसला करेंगे।
इसके बाद अभीरा-अरमान, रूही को अपने बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए कहेंगे। इसके साथ ही वो कहेंगे कि अगर रूही ऐसा करेगी, तो वो उसे प्रॉपर्टी का एक हिस्सा दे देंगे।
यह सब सुनकर रूही भी अभीरा-अरमान की मदद के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि, इन बातों के बारे में दादी सा को पता चल जाएगा, जिसके बाद खूब हंगामा होगा।
इसके बाद शो में 5 महीने का लीप आएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा और अरमान किन किन चैलेंजेस का सामना करेंगे।