YRRKH Spoiler: यह शख्स बनेगी अभीरा के बच्चे की मां
Hindi

YRRKH Spoiler: यह शख्स बनेगी अभीरा के बच्चे की मां

अभीरा को यह सुनाएगा खरी खोटी
Hindi

अभीरा को यह सुनाएगा खरी खोटी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा अभीरा को खरी खोटी सुनाती है। इस वजह से अरमान काफी गुस्सा हो जाता है।

Image credits: Social Media
अरमान-अभीरा लेंगे यह फैसला
Hindi

अरमान-अभीरा लेंगे यह फैसला

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मां बनना चाहती है। इस वजह से वो तरह-तरह के व्रत रख रही है। यह सब देखकर अरमान-अभीरा पेरेंट्स बनने का फैसला करेंगे।

Image credits: Social Media
अरमान करेगा यह काम
Hindi

अरमान करेगा यह काम

इसके बाद अभीरा-अरमान, रूही को अपने बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए कहेंगे। इसके साथ ही वो कहेंगे कि अगर रूही ऐसा करेगी, तो वो उसे प्रॉपर्टी का एक हिस्सा दे देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगा खूब हंगामा

यह सब सुनकर रूही भी अभीरा-अरमान की मदद के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि, इन बातों के बारे में दादी सा को पता चल जाएगा, जिसके बाद खूब हंगामा होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद शो में 5 महीने का लीप आएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा और अरमान किन किन चैलेंजेस का सामना करेंगे।

Image credits: Social Media

Khatron Ke Khiladi 15 में यह STAR आएंगे नजर,TOP हीरोइन का नाम भी शामिल

'मुझे 4 शादियां करने की इजाज़त है, यह हक़ मुझसे कोई नहीं छीन सकता'

YRKKH Drama: अभीरा के पुराने जख्मों को ऐसे कुरेदेगी कावेरी

Anupamaa में यह शख्स लाएगा तूफान, आएंगे 3 TWIST